Rupali Gangulys: रुपाली गांगुली के बर्थडे पर गौरव खन्ना ने दी बधाई, तस्वीरें 

रुपाली गांगुली के बर्थडे पर उनके को-स्टार्स गौरव खन्ना से लेकर अनेरी वजानी तक ने खास अंदाज में दी बधाई, देखिए तस्वीरें 

Rupali Gangulys:टीवी की अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली आज अपना 46वां जन्मदिन मना रही है। रुपाली के बर्थडे पर उनके को-स्टार्स गौरव खन्ना अनेरी वजनी सहित कंई लोगो ने उन्हें बर्थडे विश किया है।

Rupali Gangulys: रुपाली गांगुली के बर्थडे पर गौरव खन्ना ने दी बधाई, देखिए तस्वीरें

टीवी की फेमस एक्ट्रेस रुपाली गांगुली आज 5 मार्च को अपना 46वां बर्थडे मना रही है। रुपाली ने सीरियल ‘अनुपमा’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। वहीं आज रुपाली के बर्थडे  पर उनके फैंस तो उन्हें बधाइयां दे ही रहे है, वहीं अनुपमा के सितारों ने भी खास अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया है।

गौरव खन्ना ने शेयर की ये तस्वीर

रुपाली गांगुली के रील लाइफ पति गौरव खन्ना ने एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे रुपाली गांगुली।आपका ये  साल अच्छा बीते और आपकी हर कामना पूरी हो रुपाली जी। गॉड ब्लेस।’

 

ऑनस्क्रीन सास ने यूं दी बधाई

रुपाली गांगुली की ऑनस्क्रीन सास उर्फ़ एक्ट्रेस अल्पना बुच ने भी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। इस  तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘एक तस्वीर की कीमत नहीं होती, उसकी वैल्यू होती है और हमारे रिश्ते की वैल्यू बहुत ज्यादा है। मेरे वैल्यूबल फ्रेंड को जन्मदिन की बधाई।’

बेटे तोषु ने शेयर किया ये पोस्ट

रुपाली के ऑनस्क्रीन बेटे तोषु ने भी कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।

नन्द मुक्कु ने लुटाया प्यार

रुपाली गांगुली की ऑनस्क्रीन नन्द मुक्कु और एक्ट्रेस अनेरी वजानी ने कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनेरी ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरी RGM, मैं आपको दिल से बहुत प्यार करती हूँ। भगवान करे आपका आज का दिन और पूरा साल अच्छा हो। आप दुनिया में सबकुछ डिजर्व करती हो।’

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top