4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

National

लॉकडाउन में भारतीय अरबपतियों की 35 फीसदी संपत्ति बढ़ी:Oxfam

Oxfam: रिपोर्ट में कहा गया कि मार्च 2020 के बाद से भारत के 100 अरबपतियों ने जितनी संपत्ति बनाई है। उनमें देश के हर 13.8 मिलियन गरीब लोगों को 94045 रुपए का चेक दिया जा सकता है।

Oxfam की रिपोर्ट 

ऑक्सफैम की रिपोर्ट में आय की असमानता का जिक्र करते हुए बताया गया कि महामारी के दौरान रिलायंस जिओ के चेयरमैन मुकेश अंबानी को 1 घंटे में जितनी आमदनी हुई उतनी कमाई करने में एक अकुशल मजदूर को 10000 साल लग जाएंगे।

लाखों लोगों को नही मिला निवाला

रिपोर्ट के अनुसार कोरोनावायरस महामारी पिछले 100 सालों का सबसे बड़ा स्वास्थ्य संकट है और इसके चलते 1930 की महामंदी के बाद सबसे बड़ा आर्थिक संकट पैदा हुआ है।

द इनिक्वालिटी वायरस

ऑक्सफैम की रिपोर्ट ‘द इनिक्वालिटी वायरस’ में कहा गया, ” मार्च 2020 के बाद की अवधि में भारत में 100 अरबपतियों की संपत्ति में 1297822 करोड रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इस राशि का वितरण यदि देश के 13.8 करोड सबसे गरीब लोगों में किया जाए तो इनमें से प्रत्येक को 94045 रुपये दिए जा सकते हैं।”

नॉन प्रॉफिट फर्म ऑक्सफैम की रिपोर्ट में कहा गया कि भारत की बढ़ती आर्थिक असमानता कड़वी है। महामारी के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 1 घंटे में जितनी संपत्ति बनाई उतना कमाने में एक अकुशल कामगार को 10000 साल लग जाएंगे। वहीं, 1 सेकंड में उन्होंने जितना कमाया है उतना कमाने में कामगारों को 3 साल लगेंगे। बता दें पिछले साल अगस्त महीने में मुकेश अंबानी को दुनिया का चौथा सबसे अमीर आदमी घोषित किया गया था।

ये हैं देश के सबसे अमीर व्यक्ति

रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, शिव नादर, साइरस पूनावाला, उदय कोटक ,अजीम जी प्रेमजी, सुनील मित्तल, राधा कृष्ण दमानी, कुमार मंगलम बिरला और लक्ष्मी मित्तल जैसे अरबपतियों की संपत्ति मार्च 2020 के बाद कोरोना महामारी और लॉकडाउन के दौरान बड़ी तेजी से बढ़ी।

दूसरी तरफ अप्रैल 2020 में प्रति घंटे 1.7 लाख लोग बेरोजगार हो गए थे। रिपोर्ट में भारत केंद्रित खंड में बताया गया अरबपतियों की संपत्ति लॉकडाउन के दौरान 35 फीसदी बढ़ गई । भारत अरबपतियों की संपत्ति के मामले में अमेरिका, चीन, जर्मनी, रूस और फ्रांस के बाद छठे स्थान पर पहुंच गया है।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *