4pillar.news

Parineeti Chopra ने माँ रीना चोपड़ा को फिल्मी अंदाज में किया बर्थडे विश, अनदेखी तस्वीरें शेयर कर लिखा खूबसूरत नोट 

दिसम्बर 30, 2024 | by pillar

parineeti chopra shares special post on mother reena chopra birthday

Parineeti Chopra ने अपनी माँ रीना चोपड़ा के बर्थडे पर कंई अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी माँ के लिए काफी फिल्मी अंदाज में…

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेटस फैंस संग शेयर करते रहते है। वहीं आज 30 दिसंबर को परिणीति की माँ रीना चोपड़ा का बर्थडे है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए अपनी मम्मी पर खूब प्यार बरसाया है।

Parineeti Chopra ने माँ के बर्थडे पर शेयर की अनदेखी तस्वीरें

परिणीति ने अपनी मम्मी के बर्थडे पर कंई अनदेखी तस्वीरें शेयर की है। इस तस्वीर में दोनों-माँ बेटी साथ में पोज देते नजर आ रही है।

इस फोटो में एक्ट्रेस को अपनी मम्मी-पापा और दोनों भाइयों संग देखा जा सकता है। ये तस्वीर उनकी शादी के दौरान की है।

इस फोटो में चमकीला एक्ट्रेस अपनी माँ संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आ रही है। इस दौरान दोनों को ब्लैक कलर की ड्रेस में ट्विनिंग करते देखा जा सकता है।

इस फोटो में रीना को अपने दामाद राघव चड्डा के साथ देखा जा सकता है। बता दे कि ये तस्वीर राघव और परिणीती की सगाई के दौरान की है।

इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने अपनी मम्मी के लिए काफी अनोखा कैप्शन लिखा है।

परिणीति ने लिखा, ‘फिल्म: परिणीति चोपड़ा,प्रोड्यूसर: रीना चोपड़ा,डायरेक्टर: रीना चोपड़ा, डायलॉग (कैसे बोलना है): रीना चोपड़ा,एक्शन(चलना कैसे है): रीना चोपड़ा, खाना और पेय(लाइफलॉन्ग): रीना चोपड़ा (और पापा भी लेकिन आज उनका बर्थडे नहीं है)’

परिणीति ने आगे लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरी प्रोड्यूसर, मेरी डायरेक्टर और मेरी सब कुछ। परिणीति, सहज और शिवांग नाम की यह फिल्म आपके बिना कभी रिलीज नहीं हो पाती। सबसे प्यारी, हंसमुख और सचमुच सबसे बुद्धिमान महिला जिसे मैं जानती हूँ। हम आपसे प्यार करते है माँ।”

RELATED POSTS

View all

view all