4pillar.news

10 तोले सोने से भरा बैग ऑटो में भूल गए यात्री, फिर ऑटो ड्राइवर ने किया कुछ ऐसा कि जानकर दंग रह जाएंगे आप 

फ़रवरी 9, 2022 | by

Passengers forgot a bag full of 10 tolas of gold in the auto, then the auto driver did something that you will be stunned to know

यह मामला हैदराबाद का है। जहां एक सवारी अपना 10 तोले सोने से भरा बैग ऑटोरिक्शा में ही भूल गई।

ईमानदार लोग आज के जमाने में कम ही देखने को मिलते है और बात जब धन-दौलत, सोने-चांदी  की आ जाए तो अच्छे से अच्छे ईमानदार इंसान की नियत में भी खोट आ सकता है। आज हम आपको हैदराबाद के एक ऐसे ऑटोरिक्शा ड्राइवर के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी रिक्शा में एक सवारी 10 तोले सोने से भरा बैग भूल गई।

सोचिए तो जरा जब एक ऐसे इंसान को सोने से भरा बैग मिल जाए जिसको अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी कमाने के लिए भी कड़ी मशक्क्त करनी पड़ती हो, तो वो क्या करेगा। यकीनन आज के जमाने में कोई भी इंसान उस बैग को अपने पास रख सकता है लेकिन ऑटो ड्राइवर सईद जाकिर ने ऐसा नहीं किया।

पुलिस को सौंपा बैग

हैदराबाद के ऑटोरिक्शा ड्राइवर सईद जाकिर के ऑटो में एक सवारी 10 तोले सोने से भरा बैग भूल गई। ड्राइवर को जैसे ही बैग के बारे में पता चला तो उसने बड़ी ईमानदारी दिखाते हुए पुलिस को बैग सौंप दिया।

पुलिस ने बताया कि उन्हें एक कपल के बैग गुम होने की कंप्लेंट मिली थी। तभी ऑटो ड्राइवर सईद जाकिर ने बताया कि उन्हें वह बैग और उसके अंदर से उनका कांटेक्ट मिल गया है। इस तरह उस बैग को उसके असली मालिक को सौंप दिया गया।

RELATED POSTS

View all

view all