10 तोले सोने से भरा बैग ऑटो में भूल गए यात्री, फिर ऑटो ड्राइवर ने किया कुछ ऐसा कि जानकर दंग रह जाएंगे आप
फ़रवरी 9, 2022 | by
यह मामला हैदराबाद का है। जहां एक सवारी अपना 10 तोले सोने से भरा बैग ऑटोरिक्शा में ही भूल गई।
ईमानदार लोग आज के जमाने में कम ही देखने को मिलते है और बात जब धन-दौलत, सोने-चांदी की आ जाए तो अच्छे से अच्छे ईमानदार इंसान की नियत में भी खोट आ सकता है। आज हम आपको हैदराबाद के एक ऐसे ऑटोरिक्शा ड्राइवर के बारे में बताने जा रहे है, जिनकी रिक्शा में एक सवारी 10 तोले सोने से भरा बैग भूल गई।
सोचिए तो जरा जब एक ऐसे इंसान को सोने से भरा बैग मिल जाए जिसको अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी कमाने के लिए भी कड़ी मशक्क्त करनी पड़ती हो, तो वो क्या करेगा। यकीनन आज के जमाने में कोई भी इंसान उस बैग को अपने पास रख सकता है लेकिन ऑटो ड्राइवर सईद जाकिर ने ऐसा नहीं किया।
पुलिस को सौंपा बैग
हैदराबाद के ऑटोरिक्शा ड्राइवर सईद जाकिर के ऑटो में एक सवारी 10 तोले सोने से भरा बैग भूल गई। ड्राइवर को जैसे ही बैग के बारे में पता चला तो उसने बड़ी ईमानदारी दिखाते हुए पुलिस को बैग सौंप दिया।
Hyderabad | An auto-driver hands over a customer's bag of 10 tolas gold who lost it while travelling
"A complaint was received after a couple lost their bag. Auto driver, Syed Zakir, informed that he'd found the bag & their contact inside," said K Srinivas, SHO, Langer House PS pic.twitter.com/xgIBo91Evc
— ANI (@ANI) February 9, 2022
पुलिस ने बताया कि उन्हें एक कपल के बैग गुम होने की कंप्लेंट मिली थी। तभी ऑटो ड्राइवर सईद जाकिर ने बताया कि उन्हें वह बैग और उसके अंदर से उनका कांटेक्ट मिल गया है। इस तरह उस बैग को उसके असली मालिक को सौंप दिया गया।
RELATED POSTS
View all