Google Pay से पेमेंट करना हुआ और आसान, जोड़ा गया नया फीचर

Google Pay ने अपने प्लेटफार्म पर नया फीचर जोड़ा है। जिसकी मदद से अब आप अपनी भाषा में पेमेंट कर सकेंगे। अब आप Hinglish भाषा में पढ़ सकेंगे। गूगल पे के यूजर आसानी से ऐप पर अपनी भाषा को बदल सकते हैं।

भारत में मशहूर पेमेंट एप गूगल पे ने अपने प्लेटफार्म पर हिंगलिश भाषा का सपोर्ट जारी किया है। कंपनी ने हिंदी और इंग्लिश भाषा के मिश्रण की घोषणा पिछले साल की थी। जिसे अब यूजर्स के लिए लागू कर दिया गया है। इस नए फीचर्स के जरिए आप हिंदी को इंग्लिश में पढ़ सकेंगे। आप आसानी से ऐप को नई भाषा में बदल सकते हैं।

अब चुने अपनी पसंदीदा भाषा

इस नए फीचर से उन लोगों को फायदा होगा जो हिंदी नहीं पढ़ सक्ते। साथ ही इंग्लिश ग्रामर में कमजोर यूजर को भी आसानी हो जाएगी।  उदाहरण के लिए ‘स्कैन एनी क्यूआर कोड की जगह लिखा दिखेगा ‘कोई भी क्यूआर कोड स्कैन करें’ पीपल की जगह लिखा होगा ‘ इनसे ट्रांजैक्शन किया गया।’

अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल किए गए Google Pay , Phonepe और Paytm से 0 % ब्याज पर लोन लें

आइए जानते हैं हिंगलिश को डिफ़ॉल्ट भाषा बनाने का तरीका

सबसे पहले गूगल ऐप को ओपन करें। ऊपर की तरफ अपनी प्रोफाइल तस्वीर पर टैप करें। फिर सेटिंग पर जाएं। सेटिंग मीनू में पर्सनल इन्फो पर टैप करें। इसके बाद लैंग्वेज में जाएं। यहां से आप अपने पसंदीदा भाषा को चुन सकते हैं।

हिंगलिश के अलावा गूगल पे अब हिंदी , बंगाली , गुजराती , कन्नड़ , मराठी , तमिल , तेलुगू भाषाओं को सपोर्ट करेगा।


Posted

in

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *