4pillar.news

मोनालिसा के टीवी शो ‘नमक इश्क का’ के खिलाफ दायर याचिका खारिज

जनवरी 7, 2021 | by pillar

Petition filed against Monalisa’s TV show ‘Namak Ishq Ka’ dismissed

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा का नमक इश्क का टीवी शो टेलीकास्ट के साथ ही विवादों में घिर गया है। हालांकि शो के खिलाफ इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने याचिका खारिज कर दी है।

टीवी सीरियल नमक इश्क का टेलीकास्ट हुए अभी कुछ ही समय हुआ है और यह सब विवादों में घिर गया है। शो पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच ने प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करने वाली एक जनहित याचिका को बुधवार के दिन खारिज कर दिया है। साथ ही याचिकाकर्ता को सक्षम प्राधिकरण के पास जाने की भी अनुमति दी है।

हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गोविंद माथुर और न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा की पीठ ने कल चल क्वेस्ट सोसाइटी की तरफ से दायर याचिका पर यह आदेश जारी किया है। याचिका में कहा गया है कि वह टीवी धारावाहिक विभिन्न अवसरों पर नाच गान करने वाली महिलाओं से विवाह करने पर सवाल खड़े करता है। जो सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 के प्रावधानों का उल्लंघन है।

इलहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता ने सक्षम प्राधिकार के सामने यह शिकायत दर्ज नहीं की है। इसलिए याचिका पर विचार नहीं किया जा सकता साथ ही याचिकाकर्ता को समक्ष प्राधिकार के पास जाने की अनुमति प्रदान की है।

बता दें कि यह शो कलर्स टीवी पर ब्रॉडकास्ट होता है। इस शो में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा  एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आ रही है। मोनालिसा इस शो में एक नए रोल में नजर आ रही है। जिसका नाम इरावती वर्मा है जो कि और धूर्त है। लेकिन लोगों के सामने मीठा बोलती है। इस किरदार से कई सारे शेड्स हैं। जिनके बारे में जानने को मिलेगा

RELATED POSTS

View all

view all