4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

National

अंबेडकर जयंती 2021 : जानिए क्यों मनाई जाती है अंबेडकर जयंती और इसका महत्व

डॉ भीमराव अंबेडकर जिनको बाबा साहब अंबेडकर के नाम से भी जाना जाता है , उनको याद करते हुए 14 अप्रैल को हर साल अंबेडकर जयंती मनाई जाती है । अंबेडकर जी स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून और न्याय मंत्री बने ।

जन्म : अंबेडकरर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 को ( महू ) मध्य – प्रदेश में हुआ । इनका जन्म एक दलित परिवार में हुआ । दलित परिवार में जन्म होने के कारण इन्हे भेदभाव और जातिवाद का सामना करना पड़ता था ।

 

शिक्षा : अंबेडकर जी की प्रारम्भिक शिक्षा उनके जन्म स्थान से ही हुई । उन्होंने 1913 MA के डिग्री कोलम्बिया विश्विद्यलय ( अमेरिका ) से प्राप्त की । 1916 में इन्होने इसी विश्विद्यालय से पीएचडी की ।

योगदान :

  • भीमराव जी ने जाति प्रथा , छुआछूत आदि के खिलाफ लड़ाई लड़ी। वो गरीबो का मसीहा बने और उन्हें न्याय दिलाया।
  • चूँकि अंबेडकर जी अर्थशास्त्र के ज्ञाता थे इसलिए उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को समझने में मदद की ।
  • भीमराव जी को 29 अगस्त 1947 को constitution  drafting committee का सदस्य नियुक्त किया गया । जिसके बाद उन्होंने भारत के सविधान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
  • उन्होंने भारत में समानता के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी ।

बाबा साहेब अंबेडकर जी के योगदान संघर्ष आदि को याद करने की लिए ही हर वर्ष 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाई जाती है ।

यह जयंती भारत में ही नहीं बल्कि अन्य देशो में भी बड़ी धूम-धाम से मनाई जाती है । विशेषकर मध्य प्रदेश में यह पर्व बहुत उल्लास के साथ मनाये जाता है । वहां पर भाषण , नृत्य , रंगोली आदि का कार्यक्रम किया जाता है । इस दिन पुरे देश में छुट्टी होती है। इस दिन मंत्री भी अंबेडकर जी की प्रतिमा पर फूल , माला चढ़ाकर उन्हें श्रधांजलि अर्पित करते है ।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *