PM Narendra Modi भारत के मुख्य न्यायाधीश CJI DY Chandrachud के दिल्ली स्थित आवास पर Ganpati puja में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मराठी परिधान में गणपित बप्पा की पूजा की।
PM Narendra Modi ने CJI के घर पर की गणेश पूजा
PM Narendra Modi बुधवार शाम को भारत के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के नई दिल्ली स्थित आवास पर गणपति पूजा समारोह में शामिल हुए। पीएम मोदी ने सीजेआई चंद्रचूड़ उनकी पत्नी कल्पना दास और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गणपति पूजा की। सीजेआई के घर पर गणेश आरती में शामिल हुए पीएम मोदी मराठी अवतार में नजर आए। उन्होंने सिर पर मराठी टोपी पहनी हुई थी।
PM Narendra Modi और सीजेआई की गणपति पूजा का वीडियो वायरल
पीएम मोदी और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया का गणपति पूजा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और कल्पना दास चंद्रचूड़ तथा परिवार के अन्य सदस्य भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने हाथ जोड़कर पूजा अर्चना कर रहे हैं।
इससे पहले भारत के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और उनकी पत्नी कल्पना दास ने पीएम मोदी का अपने आवास पर स्वागत किया। बाद में घर में बने पूजा स्थल पर पहुंच कर पूजा की।
PM Narendra Modi मराठी अवतार में नजर आए
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ के के दिल्ली स्थित आवास पर आयोजित गणपति पूजा समारोह मराठी टोपी पहने हुए नजर आ रहे हैं।
:PM Narendra Modi: हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है पर्व
बता दें, महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश कई राज्यों में गणपति उत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों से लेकर छोटे गांवो तक में गणपति उत्सव का माहौल नजर आ रहा है।
कब होती है गणेश पूजा
गणेश उत्सव हर वर्ष भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है। दस दिन तक चलने वाले उत्सव में गणपति पूजा पंडाल लगाए जाते हैं। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के नारों के साथ भगवान गणेश का स्वागत किया जाता है। गणेश चतुर्थी को विसर्जन किया जाता है।