4pillar.news

मुंबई क्रूज ड्रग मामले में गवाह प्रभाकर सेल का हार्ट अटैक के कारण निधन

अप्रैल 2, 2022 | by

Mumbai cruise drug case witness Prabhakar Sale dies due to heart attack

मुंबई क्रूज ड्रग मामले में गवाह रहे प्रभाकर सेल का शुक्रवार के दिन हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया है। प्रभाकर ने एक वीडियो जारी का ड्रग केस में कई अहम खुलासे किए थे। सेल की मौत की जानकारी उनके वकील तुषार खंडारे ने दी है।

कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पंच गवाह प्रभाकर सेल का शुक्रवार के दिन हृदय गति रुक जाने के कारण निधन हो गया है। सेल की मौत की जानकारी उनके वकील तुषार खंडारे ने दी है। वकील के अनुसार प्रभाकर का निधन कल चेंबूर के माहुल इलाके में उनके निवास स्थान पर हार्ट अटैक के कारण हुआ है।

क्रूज ड्रग मामले में प्रभाकर सेल प्रमुख गवाह था। जिसने दावा किया था कि एनसीबी के अधिकारीयों ने उससे दस कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करवाए थे। उसने यह भी दावा किया था कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को रिहा करने के लिए 25 करोड़ रूपये की रिश्वत मांगी गई थी। उसने किरण गोसावी के बॉडी गॉर्ड रूप में काम करते हुए खुलासा किया था कि उन्हें अपने नियोक्ता की गतिविधियों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। प्रभाकर ने केपी गोसावी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि क्रूज ड्रग केस में आर्यन खान छुड़ाने के लिए शाहरुख़ खान की मैनेजर से 25 करोड़ रुपए मांगे गए थे।

ये भी पढ़ें ,आर्यन खान मामले में एनसीबी के अहम गवाह प्रभाकर सेल ने एनसीबी और समीर वानखेड़े का किया पर्दाफाश,Video

प्रभाकर सेल ने हलफनामे में यह दावा किया था कि क्रूज शिप मामले में उसने केपी गोसावी को पच्चीस करोड़ रूपये की डील करते हुए सुना था। यह डील शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान को छोड़ने के लिए हुई थी। उसने कहा था कि बाद में यह मामला 18 करोड़ में सेटल हो गया था।

RELATED POSTS

View all

view all