4PILLAR.NEWS

Latest Hindi News आज का समाचार

National

Adipurush फिल्म में राम और सीता का किरदार निभाएंगे प्रभास और कृति सेनन

Adipurush Movie: बॉलीवुड अभिनेता प्रभास सैफ अली खान सनी सिंह और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष के स्टार कास्ट का चयन हो गया है।

Adipurush फिल्म की स्टारकास्ट 

बाहुबली फिल्म अभिनेता प्रभास की अपकमिंग फिल्म Adipurush में अभिनेत्री कृति सेनन भी नजर आने वाली हैं ।आदिपुरुष मूवी में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे तो वहीं सैफ अली खान रावण का किरदार निभा रहे होंगे । धार्मिक कथा पर आधारित मूवी आदिपुरुष में कृति सनोन सीता का किरदार निभाते हुए नजर आएगी । इस फिल्म में लक्ष्मण का किरदार सनी सिंह निभा रहे हैं । इस तरह फिल्म की लीड स्टार कास्ट का चयन हो गया है ।

कृति सेनन ने साझा की Adipurush फिल्म की जानकारी 

अभिनेत्री कृति सेनन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो साझा करते हुए यह जानकारी दी है। कृति सनोन ने प्रभास और सनी सिंह के साथ वाली फोटो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,” आदिपुरुष यह कुछ खास है । इस जादुई दुनिया का हिस्सा बनकर गर्व और सम्मानित महसूस होने के साथ ही मेरा उत्साह सातवें आसमान पर है ।

Kalki 2898 AD Trailer : प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, दमदार अंदाज में दिखे अमिताभ बच्चन 

फिल्म मेकर ओम राऊत के निर्देशन में बन रही फिल्म आदिपुरुष फिल्म हिंदी तमिल तेलुगू मलयालम और कन्नड़ जैसी कई भाषाओं में रिलीज होगी । यह पहला अवसर है जब सैफ अली खान और प्रभास एक साथ किसी फिल्म में नजर आएंगे । आदिपुरुष फिल्म 3डी में होगी और इस फिल्म में प्रभास के अंदाज को देखने के लिए उनके फैंस अभी से काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं ।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *