Salaar Movie Box Office Collection: प्रशांत नील के निर्देशन में बनी प्रभास की Salaar: Part1-Ceasefire Movie 22 दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। सालार मूवी ने ओपनिंग डे पर 178.7 करोड़ की जबरदस्त कमाई की। फिल्म चौथे दिन Christmas की छुट्टी का भरपूर फायदा उठाएगी।
साहो, राधे श्याम और आदिपुरुष जैसी फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद अब प्रभास ने बार फिर अपने स्टारडम को कायम रखा है। सालार मूवी की धांसू कमाई को देखते हुए प्रभास ने साबित कर दिया है कि उनका दबदबा अभी भी बरकरार है।
प्रभास और कृति सेनन की आदिपुरुष ने तोडा कई फिल्मों का रिकॉर्ड
salaar box office collection day
बाहुबली फेम पैन इंडिया सुपर स्टार प्रभास का क्रेज लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। शुक्रवार को प्रभास की नई फिल्म सालार: पार्ट 1: सीज़फ़ायर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है। सालार मूवी ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने पहले दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 178.7 करोड़ का कलेक्शन किया। जबकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 97 करोड़ की कमाई की। वहीं,सालार मूवी ने दूसरे दिन 281 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, तीसरे दिन 61 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं। ऐसे में आज क्रिसमस के दिन सालार फिल्म को छुट्टी का फायदा मिलता नजर आ रहा है।
सबसे ज्यादा फीस लेने वाले भारतीय अभिनेता बने बाहुबली प्रभास, एक फिल्म के लिए लेते हैं इतने करोड रुपए
merry christmas wishes to salaar
फिल्ममेकर प्रशांत नील के निर्देशन में बनी सालार मूवी रिलीज के चौथे दिन क्रिसमस के अवसर पर 41 करोड़ रुपए के करीब का बिजनेस कर सकती है। हालांकि कमाई का ये आंकड़ा थोड़ा ऊपर-नीचे भी हो सकता है।
Salaar Movie starcast & Budget
बता दें सालार मूवी में प्रभास और श्रुति हसन की जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आई है। इससे पहले दोनों ने किसी भी फिल्म में एकसाथ लीड रोल नहीं किया था। वहीं, सालार मूवी की स्टारकास्ट के बारे में बात करें तो, फिल्म में प्रभास और श्रुति हसन के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, टीनू आनंद ,ईश्वरी राव,श्रिया रेड्डी, रामचरण राजू और मधु गुरुस्वामी ने अहम किरदार निभाए हैं। फिल्म का बजट 270 करोड़ का बताया जा रहा है।