प्रीति जिंटा ने शुरू की फिल्म ‘लाहौर 1947’ की शूटिंग, सनी देओल के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाते नजर आएंगी एक्ट्रेस
अप्रैल 24, 2024 | by
प्रीति जिंटा लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी। प्रति सनी देओल के साथ फिल्म ‘लाहौर 1947’ में नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए…
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preity Zinta) लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही है। वे आमिर खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘लाहौर 1947’ से कमबैक करेंगी। इस फिल्म में उनके साथ सनी देओल नजर आएँगे। वहीं अब प्रीति ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। हाल ही में उन्होंने इस फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
लाहौर 1947 से कमबैक करेंगी प्रीति जिंटा
दरअसल कुछ समय पहले ही प्रीति ने फिल्म लाहौर 1947 के सेट से कुछ तस्वीरें साझा की है। पहली तस्वीर में क्लैपबोर्ड देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में डिंपल गर्ल इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ नजर आ रही है। तीसरी तस्वीर में उन्हें DOP संतोष शिवन के साथ पोज देते देखा जा सकता है। वहीं चौथी और आखिर तस्वीर साइन बोर्ड्स की है जिसपर लिखा है कि सेट पर फोन अलाउड नहीं है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रीति ने लिखा, ‘लाहौर 1947 के सेट पर। इसके साथ ही उन्होंने नई मूवी और शूट जैसे हैशटैग भी लगाए है।’
एक्साइटेड हुए फैंस
वहीं प्रीति जिंटा को लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी करते देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए। एक फैन ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘क्या मैं सपना देख रही हूँ ? हम अपनी क्वीन को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।’ दूसरे ने लिखा, ‘मैं आपकी नई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूँ।’ एक ने लिखा, ‘वाओ, आपकी नई फिल्म के लिए आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ।’
प्रीति की आखिर फिल्म
बात करें प्रीति जिंटा की आखिर फिल्म की तो उन्हें लास्ट फिल्म ‘भैयाजी सुपरहिट’ में देखा गया था। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। बता दे कि प्रीति ने अपने एक्टिंग करियर की शरुवात फिल्म ‘दिल से दिल तक’ से की थी, जो साल 1998 में रिलीज हुई थी। अपने करियर में उन्होंने वीर जारा, कोई मिल गया, दिल चाहता है, चोरी चोरी चुपके चुपके, कोई मिल गया और कल हो ना हो सहित कंई सुपरहिट फिल्में दी है। वहीं अब फैंस बेसब्री से उनकी नयी फिल्म ‘लाहौर 1947’ का इंतजार कर रहे है।
RELATED POSTS
View all