Priyanka Chahar Choudhary ने अंकित गुप्ता संग धूमधाम से मनाया बर्थडे, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें 

Priyanka Chahar Choudhary : प्रियंका चाहर चौधरी का आज बर्थडे है। वहीं एक्ट्रेस ने अपना ये खास दिन अपने सबसे अच्छे दोस्त अंकित गुप्ता के साथ सेलिब्रेट किया।

टीवी की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) आज 13 अगस्त को अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। इस खास मौके पर उनके फैंस उन्हें खूब शुभकामनाएँ दे रहे  है। वहीं प्रियंका ने अपना ये खास दिन अपने सबसे अच्छे दोस्त अंकित गुप्ता (Ankit Gupta) के साथ सेलिब्रेट किया। बीती देर रात दोनों को मुंबई के रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया।

Priyanka Chahar Choudhary ने दिखाई बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक

दरअसल हाल ही में प्रियंका ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में एक्ट्रेस को अकेले पोज देते देखा जा सकता है। इस दौरान वे शार्ट ड्रेस पहने काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में प्रियंका को अपना बर्थडे केक कट करते देखा जा सकता है। तीसरी तस्वीर में बर्थडे गर्ल अपनी एक दोस्त के साथ पोज देते नजर आ रही है। वहीं चौथी फोटो में प्रियंकित साथ में नजर आ रहे है।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “बर्थडे वाइब्स ऑन पॉइंट। बर्थडे की शुभकामनाओं और प्यार  के लिए मेरे सभी अद्भुत फैंस, फैमिली और फ्रेंड्स को धन्यवाद। आप सभी जानते  है कि बर्थडे को एपिक कैसे बनाया जाए। मैं आप सभी से प्यार करती हूँ।”

अंकित गुप्ता ने साझा किया था खास पोस्ट

वहीं अंकित गुप्ता ने भी एक खास पोस्ट शेयर करते हुए प्रियंका को बर्थडे विश किया है। इस फोटो को शेयर करते हुए अंकित ने लिखा, “तुम्हारे इस खास दिन पर मैं तुम्हे और उन खुशियों को सेलिब्रेट कर रहा हूँ जो तुम मेरे जीवन में लेकर आई हो। हैप्पी बर्थडे और यहां से एपिक यादों का एक और नया साल।”

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *