Priyanka Chopra ने शेयर की Nick Jonas के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें, मालती मैरी का क्यूट रिएक्शन देख पिघला फैंस का दिल
Priyanka Chopra अपने सिंगर पति निक जोनास के कॉन्सर्ट के लिए लंदन की उसी जगह पहुंची जहां उन्होंने मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता था। वहीं इस दौरान अभिनेत्री को अपने साथ हुई एक अजीब सी घटना याद आ गई।
अमेरिकन सिंगर और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति निक जोनास (Priyanka Chopra) बीते दिन यानि 16 सितंबर को 32 साल के हो गए है। इस साल निक के लिए ये वर्किंग बर्थडे रहा और वे अपने इस खास दिन पर भी काम कर रहे थे। वहीं निक को स्पेशल फील कराने के लिए प्रियंका अपनी बेटी मालती और दोस्तों के साथ उनके कॉन्सर्ट में पहुंची। इस दौरान वे खूब एन्जॉय करती दिखी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। बता दे कि जोनास ब्रदर का ये कॉन्सर्ट लंदन में उसी जगह हो रहा था, जहां प्रियंका ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का ख़िताब जीता था। ऐसे में अभिनेत्री को पुराने दिनों की याद आ गई।
Nick Jonas ने वाइफ Priyanka Chopra संग यूं मनाया बर्थडे
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बीती रात की कुछ तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में निक और प्रियंका लिपलॉक करते नजर आ रहे है, वहीं इस दौरान मालती ने अपनी आँखों पर हाथ रखा हुआ है। वहीं अन्य तस्वीरों में एक्ट्रेस को अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ एन्जॉय करते देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए देसी गर्ल ने लिखा, “सोमवार की रातें इतनी मजेदार नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही स्टोरी टाइम- 24 साल पहले मुझे इसी मैदान पर मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था, तब इसे मिलेनियम डॉम कहा जाता था। मैंने अपने 18 साल के छोटे से, घबराए हुए और प्रतिस्पर्धी स्वभाव को कभी नहीं भूलूंगी, जो मैं सबसे अच्छे दिखने और बनने की कोशिश करर ही हूँ।’
प्रियंका को याद आए पुराने दिन
प्रियंका ने आगे लिखा, ’30 नवंबर 2000 की एक मे मोरी जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊँगी, वो यह है कि एक भव्य हेमंत त्रिवेदी ड्रेस और पेंसिल हिल्स पर संतुलन बनाए रखने का एहसास। वो ड्रेस लगातार गिर रही थी, मेरी बॉडी पर टेप चिपक नहीं रही थी क्योंकि घबराहट के कारण मुझे बहुत ज्यादा पसीना आ रहा था। इसलिए अगर आप मेरी जीत के बाद कि उन फोटोज को गूगल करके देखते है तो ऐसा लगता है कि मैं कृतज्ञता से नमस्ते कर रही हूँ लेकिन मैं वास्तव में अपनी ड्रेस को ऊपर रखने की सख्त कोशिश कर रही थी। स्पष्ट रूप से मैं बच गई और अंत में सब ठीक हो गया। यहां वापिस आकर अपने पति को उनके भाइयों को मेरी बेटी के साथ परफॉर्म करते देखना एक पूर्ण चक्र है। जिंदगी अच्छी रही। कृतज्ञता।”
Excellent post! Your thorough analysis and clear explanations make this a must-read for anyone interested in the topic. I appreciate the practical tips and examples you included. Thank you for taking the time to share your knowledge with us.
vsi9qa
cazg9n