Video: सपना चौधरी ने किया स्टेज पर धमाकेदार डांस

सपना चौधरी के धमाकेदार डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सपना जबरदस्त ठुमके लगाती हुई नजर आ रही है।

सपना चौधरी ने उत्तराखंड के देहरादून में स्टेज प्रोग्राम किया। प्रोग्राम में सपना ने दर्शकों का दिल खुश कर दिया। हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुके हैं। सपना ा डांस करने का अंदाज ही निराला है। जब सपना डांस करती है तो सीटियां बजना शुरू हो जाती हैं। सपना चौधरी की लोकप्रियता सिर्फ हरियाणा में ही नही है अब पुरे देश में सपना अपना जादू बिखेर चुकी है।

 

View this post on Instagram

 

Hello friends show uodate- Had a great show at Dehradun. @pawanchawla2010 #show #event #thaknamanahai #ramram #dehradun

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

सपना देश के कई राज्यों में अपने डांस का जादू चला चुकी है। कई जगह तो उनके डांस के दौरान भीड़ बेकाबू भी हो जाती है। इसी सिलसिले में बिहार में उनके कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई थी। जिसमें एक आदमी की जान भी चली गई थी। पुलिस को लाठीचार्ज कर भीड़ को काबू करना पड़ा था।

 

View this post on Instagram

 

Every great dream begins with a dreamer. Always remember, you have within you the strength, the patience, and the passion to reach for the stars to change the world. @pawanchawla2010 #saturday #style #passion #believe #work #love #fashion #bollywood #followme #beautiful #instagramers #smile #dance Thakna Mana Hai

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on


सपना ने पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक डांस कार्यक्रम किया था। इस शो में सपना ने हरियाणवीं गाने पर डांस किया था। यहां सपना के शो को देखने के लिए खूब भीड़ इकट्ठा हुई थी। सपना ने यहां डांस अपने जाने-पहचाने अंदाज में किया,उनके डांस पर खूब सीटियां बजी।

 

View this post on Instagram

 

बावली तरेड़ तन्ने चाला पाड़ दिया I am thankful to you guys for so gud response. Pls share this song more and more. @pawanchawla2010 @dalersmehndi @tseries.official #song #musicvideo #production #passion #haryanvi #jaatni #news #thanks #pawanchawla2010

A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary) on

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *