Priyanka Chopra Unseen Photos : प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी लाइफ की झलक दिखाई है। इन तस्वीरों में उनके बचपन से लेकर मिस वर्ल्ड बनने और फिल्मी दुनिया में कदम रखने तक की झलक देखी जा सकती है।
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी दमदार एक्टिंग और मेहनत के दम पर भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब नाम कमाया है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 92 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते है। ऐसे में चोपड़ा के फैंस उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते है। वहीं प्रियंका भी अपने फैंस को निराश नहीं करती और अक्सर अपनी फैमिली फोटोज और लाइफ से जुड़े किस्से फैंस के साथ शेयर करती रहती है। इसी बीच हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कंई अनदेखी तस्वीरें(Priyanka Chopra Unseen Photos) साझा की है, जिसमें उनके बचपन से लेकर मिस वर्ल्ड बनने तक की झलक देखी जा सकती है।
Priyanka Chopra Unseen Photos 

इस फोटो में नन्ही सी प्रियंका फ्रॉक पहने और माथे पर बड़ी सी बिंदी लगाए नजर आ रही है। इस फोटो के बारे में उन्होंने लिखा, “फैशन पहले, मैं हमेशा से एक देसी गर्ल रही। 1982”
इस तस्वीर में प्रियंका बाइक पर बैठे हुए नजर आ रही है। ये तस्वीर साल 1983 की है। इस तस्वीर के बारे में उन्होंने लिखा, “जैसे कि मैंने पहले भी कहा फैशन पहले, मम्मी के सनग्लासेस और पापा की बाइक।”
इस तस्वीर में PeeCee को अपने पापा के गोद में देखा जा सकता है। ये तस्वीर साल 1987 की है। इस फोटो के बारे में एक्ट्रेस ने लिखा, “ये मेरी बर्थडे पार्टी थी लेकिन तब मुझे गंभीर अस्थमा का अटैक आया था।”
ये तस्वीर उनके अगले जन्मदिन की है। इस तस्वीर के बारे में एक्ट्रेस ने लिखा, “फैशन ने मेरी स्माइल चुरा ली। एक और बर्थडे, अगला साल।”
ये तस्वीर साल 1994 में लेह में ली गई है। इस तस्वीर के बारे में देसी गर्ल ने लिखा, “मेरा हैप्पीएस्ट प्लेस। मेरी फैमिली के साथ यात्रा करना।”
इस तस्वीर में प्रियंका को अपने छोटे भाई सिद्धार्थ के साथ देखा जा सकता है। इस तस्वीर के बारे में उन्होंने बताया, “कैम्फर अस्पताल मैदान बरेली।”
यह तस्वीर साल 1995 की है। इस फोटो के बारे में एक्ट्रेस ने लिखा, “13 साल के एक दुबले -पतले किशोर को कोला पीने की अनुमति दी गई, वो भी एक फैंसी गिलास में।”
ये तस्वीर साल 1997 की है। इस फोटो में एक्ट्रेस को शॉर्ट्स और वाइट टॉप पहने देखा जा सकता है। इस तस्वीर के बारे में अभिनेत्री ने लिखा, “बोस्टन, कॉन्फिडेंस में बढ़ोतरी।”
इस तस्वीर में प्रियंका को अपने एक दोस्त के साथ देखा जा सकता है। इस तस्वीर के बारे में उन्होंने लिखा, “90s बेबी। इरफान अहमद के साथ स्टाइलिंग। 1997 ।”
प्रोफेशनल लाइफ के दौरान की तस्वीरें
ये फोटो प्रियंका के फर्स्ट मॉडलिंग शूट के दौरान की है। इस फोटो के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “बरेली में मेरा पहला मॉडलिंग शूट। हेयर और मेकअप मैंने खुद किया है। 1999 ।”
ये तस्वीर एक्ट्रेस के फर्स्ट पोर्टफोलियो शूट की है। साल 1999
ये फोटो एक्ट्रेस के मिस इंडिया ऑफिशियल शूट के दौरान की है।
ये तस्वीर साल 2000 की है। इस फोटो में प्रियंका को मिस इंडिया कंटेस्टेंट के रूप में देखा जा सकता है।
वहीं मिस वर्ल्ड 2000 जीतने के बाद PeeCee ने बॉलीवुड फिल्मों में कदम रखा था। इस फोटो में एक्ट्रेस को दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार और अजय देवगन के साथ देखा जा सकता है।
ये तस्वीर दोस्ताना फिल्म के मियामी शूट के बाद ली गई थी। इस दौरान अभिनेत्री हाथ में हाथ में एक बड़ा सा सांप पकडे नजर आ रही है।
वहीं इस पोस्ट के अंत में प्रियंका चोपड़ा ने लिखा, “इसके बाद भी बहुत कुछ हुआ है लेकिन उसे बताने के लिए एक और पोस्ट और शॉट्स के बीच एक और ब्रेक चाहिए। कुछ और पुरानी यादों के साथ, आपके साथ फिर से मुलाकात होगी।”