सलमान खान के बिग बॉस से सुर्ख़ियों में आई सनी लियॉन ने मुंबई में हो रही बारिश को लेकर एक फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर डाली। उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
मुंबई में पिछले 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। हालांकि बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दिलाई है लेकिन बारिश के कारण जगह-जगह पानी भर गया है। बारिश से संबंधित सनी लियॉन का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस फोटो में सनी लियॉन बारिश का आनंद लेती हुई नजर आ रही है। सनी लियॉन ने इस फोटो को खुद अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। इस फोटो में सनी बारिश के मौसम का मजा लेते हुए चाय पीती हुई नजर आ रही है।
वायरल हो रही इस फोटो में सनी लियॉन द्वारा लिखा गया कैप्शन अपनी तरफ ध्यान खींचता है। अभिनेत्री ने इस फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, बारिश हो रही है ? पता ही नहीं चला। “सनी लियॉन की इस फोटो पर खूब कमेंट आ रहे हैं।
View this post on Instagram
Is it Raining ??? Didn’t notice 😜 #SunnyLeone #MumbaiRains ⛈️
View this post on Instagram
🌧ka season hai, but kal hoga sab ‘Sunny’ 🌞 #CrazyHabibiVSDecentMunda out tomorrow. #DineshVijan @maddockfilms @tseries.official #BhushanKumar @rohitjugraj @diljitdosanjh @kritisanon @fukravarun @sandeep_leyzell @shobhnayadav @bakemycakefilms @sharadakarki
आपको बता दें,सनी लियॉन ने साल 2012 में बॉलीवुड फिल्म निर्माता ,अभिनेत्री पूजा भट्ट की फिल्म ‘जिस्म 2’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद लियॉन ने कई फिल्मों में काम किया। सनी ने कई फिल्मों के ‘आइटम सॉंन्ग’ में भी काम किया है। सनी लियॉन जल्दी ही ‘दिलजीत दोसांझ’ और ‘कृति सनोन’ की फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ भी नजर आएंगी।
प्रातिक्रिया दे