रणदीप हुड्डा के गाने पर खूब नाची उनकी वाइफ लिन लैशराम, वायरल हुआ कपल के वेडिंग रिसेप्शन का वीडियो 

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के वेडिंग रिसेप्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल  हो रहा है। इस वीडियो में लिन अपने पति के गाने ‘पटाखा गुड्डी’ पर खूब डांस करते हुए नजर आ रही है।

बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ शादी के बंधन में बंध चुके है। दोनों ने 29 नवंबर 2023 को अपने परिवार और कुछ करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में मणिपुर में शादी रचाई थी। वहीं कल यानि 11 दिसंबर को कपल ने मुंबई में अपना वेडिंग रिसेप्शन रखा था जिसमें बॉलीवुड की कंई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई। वहीं अब दोनों के रिसेप्शन पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नई नवेली दुल्हन लिन अपने पति के गाने पटाखा गुड्डी पर खूब डांस करते हुए नजर आ रही है।

रणदीप हुड्डा संग खूब नाची लिन लैशराम

दरअसल हाल ही में रणदीप हुड्डा के रिसेप्शन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में रणदीप की फिल्म हाइवे का गाना पटाखा गुड्डी बजता सुनाई दे रह रहा है। वीडियो में नई नवेली दुल्हन लिन लैशराम खूब डांस करते हुए नजर आ रही है, वहीं इस दौरान रणदीप के एक्सप्रेशन देखने लायक है। कपल का ये खूबसूरत डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

तमन्ना भाटिया ने भी किया दुल्हन संग डांस

वहीं एक अन्य वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और एक्टर विजय वर्मा को लिन लैशराम संग खूब डांस करते देखा जा सकता है। इस दौरान सभी खूब एन्जॉय करते नजर आ रहे है।

फैंस को पसंद आया लिन का रिसेप्शन लुक

बता दे कि रणदीप हुड्डा ने अपनी रिसेप्शन में ब्लैक कलर का ऑउटफिट पहना था। वहीं उनकी दुल्हन लिन ने इस दौरान रेड कलर की साड़ी पहनी थी और सिर पर एक दुपट्टा लिया हुआ था। लिन का ये सादगी भरा अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। लोग इस वीडियो पर कमेंट कर उनकी खूब तारीफ करते नजर आए। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैजिकल… मुझे इनकी साड़ी और मेकअप काफी पसंद आया… परफेक्ट।’ एक ने लिखा, ‘शुक्र है कि किसी ने तो पुरे कपडे पहने नहीं यहां की हीरोइन तो आधे कपडे पहनकर अपना रिसेप्शन मनाती है।’

बता दे कि रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के रिसेप्शन में कंई बॉलीवुड सेलेब्स नजर आए। तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह, रत्ना पाठक, उर्वशी रौतेला और डायरेक्टर इम्तियाज अली सहित कंई बॉलीवुड सेलेब्स नवविवाहित जोड़े को बधाइयां देने पहुंचे थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *