4pillar.news

Munna Bhai M.B.B.S. के 20 साल पुरे होने पर संजय दत्त ने शेयर किया खास पोस्ट, बताया कब आएगी फिल्म ‘मुन्ना भाई 3’

दिसम्बर 19, 2023 | by

Munna Bhai M.B.B.S. Completes 20 years, Sanjay Dutt told when the film ‘Munna Bhai 3’ will come

संजय दत्त की फिल्म ‘Munna Bhai M.B.B.S.’ को आज 20 साल पुरे हो गए है। इस खास मौके पर संजय ने इस फिल्म से कुछ पुरानी यादें शेयर की है। इसके साथ ही अभिनेता ने बताया कि इस फिल्म का अगला पार्ट यानि ‘मुन्ना भाई 3’ कब आएगा।

20 Years of Munna Bhai M.B.B.S. साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ को आज 20 साल पुरे हो गए है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त और अरशद वारसी लीड रोल में नजर आए थे। दोनों ने मुन्ना और सर्किट बनकर लोगों को खूब हंसाया था। बता दे कि अब तक इस फिल्म के दो पार्ट आ चुके है जो ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘लगे रहो मुन्ना भाई‘ है। फैंस अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे है। वहीं आज मुन्ना भाई एमबीबीएस के 20 साल पुरे होने पर संजय दत्त ने एक खास पोस्ट शेयर किया है।

संजय दत्त की फिल्म Munna Bhai M.B.B.S. को पुरे हुए 20 साल

दरअसल हाल ही में संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस फिल्म की कुछ क्लिप्स शेयर की है। इस वीडियो में संजय के पिता सुनील दत्त, अरशद वारसी और ग्रेसी सिंह सहित इस फिल्म के कंई कलाकार नजर आ रहे है। इस वीडियो को शेयर करते हुए संजय ने लिखा, ‘हंसी, इमोशंस और जादू की झप्पी के दो दशक। मुन्ना भाई एमबीबीएस के 20 साल पुरे होने का जश्न, जो कभी न भूल पाने वाले क्षणों से भरपूर है। उस प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हूँ जिसने इस फिल्म को टाइमलेस क्लासिक बना दिया। उम्मीद है कि मुन्ना भाई 3 भी जल्द ही बनेगी।’

अरशद वारसी ने शेयर किया ये पोस्ट

अरशद वारसी ने भी मुन्ना भाई एमबीबीएस के 20 साल पुरे होने पर एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में मुन्ना और सर्किट एकसाथ नजर आ रहे है। इस फोटो को शेयर करते हुए अरशद ने लिखा, ’20 साल, वाओ, लगता है जैसे कल की ही बात है। मुन्ना और सर्किट को इतना सारा प्यार देने के लिए मैं आप सभी का धन्यवाद करता हूँ।’

RELATED POSTS

View all

view all