Randeep Hooda and Lynn Laishram marriage:बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा और मशहूर मॉडल लिन लैशराम 29 नवंबर को शादी के बंधन में बंध चुके हैं। दोनों की शादी को पांच दिन हो चुके हैं। अब पांच दिन बाद रणदीप और लिन की शादी का अनसीन वीडियो सामने आया है।
Randeep Hooda और Lynn Laishram की शादी
लगभग चार साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद रणदीप हुड्डा और मशहूर मॉडल और अभिनेत्री लिन लैशराम ने शादी की। दोनों ने मणिपुरी रीती-रिवाज से सात फेरे लिए। दोनों की शादी को लेकर उनके फैन बहुत उत्साहित नजर आ रहे हैं। शादी के पांच दिन बाद भी रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम के वीडियो और फोटोज वायरल हो रही हैं।
सेलेब्रिटीज से लेकर फैन तक इन तस्वीरों और वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। अब शादी के पांच दिन बाद लिन लैशराम और रणदीप हुड्डा का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों की शादी की रस्मों को दिखाया गया है।
Video : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने खुलकर किया अपने रिलेशनशिप का ऐलान
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम को शादी के गहनों और कपड़ों में दिखाया गया है। दोनों ने इंफाल के एक रिसोर्ट में मणिपुर के पारंपरिक तरीके से शादी की थी। इस शादी में उनके नजदीकी रिश्तेदारऔर मित्र शामिल हुए थे।
रणदीप और लिन की पार्टी
खबर ये भी है कि रणदीप हुड्डा और लिन अपनी शादी की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी मुंबई में देंगे। इन सबसे इतर, रणदीप और लिन लैशराम की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैन इस वीडियो को बहुत पसंद कर रहे हैं।
Randeep Lynn की शादी का वीडियो
वायरल वीडियो की शुरुआत गहने और लिन की पिंक कलर की साड़ी के साथ होती है। इस साड़ी को लिन ने शादी समारोह के दिन पहना था। वहीं,वायरल वीडियो में रणदीप हुड्डा की शादी की पोशाक को दिखाया गया। बता दें, इसी पोशाक में रणदीप हुड्डा ने लिन लैशराम संग सात फेरे लिए थे, जोकि सफेद धोती कुर्ता और सफेद पगड़ी है। इस वीडियो में दोनों के परिवार वाले भी नजर आ रहे हैं। शादी के खुशनुमा माहौल का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
प्रातिक्रिया दे