रवीश कुमार ने बताया- क्यों मुकेश अंबानी ने कहा ‘मैं यमन में पैदा हुआ और मेरे पिता हमेशा कहते थे कि मेरे पास अरबी खून है’

एनडीटीवी के वरिष्ठ कार्यकारी संपादक रवीश कुमार ने मशहूर उद्योगपति और रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी के एक ब्यान पर अपनी प्रतिक्रिया फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है । उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हालिया ब्यान पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है । आइए जानते हैं कि रवीश कुमार ने क्या लिखा ? यहां हम उनकी फेसबुक पोस्ट की कॉपी शेयर कर रहे हैं । जिसका क्रेडिट रवीश कुमार जी को जाता है ।

I was born in Yemen & my father always said I have Arabic blood: Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी का यह बयान दिलचस्प है। अरबी रक्त की बात वही कर सकते हैं। किसी एंकर को हिचकी भी नहीं आएगी कि इस पर डिबेट कर लें। इस बात को विश्व गुरु भारत के आदर्शों के बैनर तले स्वीकार कर नज़रअंदाज़ करना ही होगा। अरब के शेखों का पैसा रिलायंस में लग रहा है। उनका पैसा आते ही रिलायंस का अंतर्राष्ट्रीयकरण शुरू हो गया है। शेखों के पैसे पवित्र हो गए। शेख़ लोगों को कालाबाज़ार का गाना सुनना चाहिए। “ये पैसा बोलता है, ये पैसा बोलता है।” रवीश कुमार ने लिखा ।

“I welcome H.E. Yasir Al-Rumayyan, Chairman of Saudi Aramco and Governor of PIF, to join the Board of Reliance Industries as Independent Director. His joining our Board is the beginning of internationalisation of Reliance,” Ambani said.

मोहन भागवत के ब्यान पर रवीश कुमार का रुख

मोहन भागवत भी कहने लगे कि मॉब लिंचिंग जो करता है, वो हिन्दुत्व नहीं है। क़ानून को काम करना चाहिए। यह मामला इतना सिम्पल नहीं है। जो भीड़ बनती है उसे वैचारिक खुराक और राजनीतिक सपोर्ट कहां से मिलता है भागवत जानते हैं। बस लोगों को यही समझना है कि जिन बहुसंख्यक बच्चों को उकसा कर भीड़ में भेजा गया, जिन्हें हत्या के काम में शामिल किया गया अब उन्हें छोड़ दिया गया है। दूध से मक्खी निकाल दी गई है। यही राजनीति होती है।

यहां जानिए, मोहन भागवत ने हिन्दू मुस्लिम एकता को लेकर क्या कहा

रविश कुमार ने आगे लिखा ,” भागवत जानते हैं कि क़ानून ने भी काम नहीं किया। क़ानून ने किसके इशारे में काम नहीं किया। किया होता तो मॉब  लिंचिंग नहीं होती। इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के हत्यारों के साथ क्या हुआ, आप सर्च कर पढ़ सकते हैं। बाक़ी घटनाओं का विवरण भी। इस भीड़ को वैचारिक और सामाजिक समर्थन कहां से मिला। भागवत जानते हैं। यह जो भीड़ बनी है और जिसे सोशल मीडिया पर सपोर्ट करने वाली एक फ़ौज खड़ी है। जिसमें गीतकार से लेकर पत्रकार तक शामिल है। अचानक से ऐसे ख़ारिज कर रहे हैं जैसे जब यह हो रहा था मोहन भागवत देशाटन पर गए हुए थे। कमाल है! हर बात कह दो ताकि हर बात में शामिल रहें। ज़रा सरकारों का नाम लेकर ही कह देते कि मॉब  लिंचिंग में शामिल भीड़ को राजनीति ने समर्थन दिया। जिसे पार्टी की राजनीति ने समर्थन दिया उसे विजयी बनाने के लिए संघ के कार्यकर्ता दिन रात काम करते हैं। ख़ुद मोहन भागवत मिथुन चक्रवर्ती से मिलने उनके घर जाते हैं जो बाद में बीजेपी में शामिल होते हैं।

नौजवानों को रवीश कुमार का संदेश

जिन नौजवानों ने मुसलमानों से नफ़रत में अपनी जवानी बर्बाद की है। वो अब उस मीम को लेकर रोते रहें। जिसे हिंदुत्व की धारा के लोगों ने बनाकर लाखों की संख्या में सप्लाई की। नेहरू मुसलमान थे। ऐसे मीम भेजने वाले कौन लोग थे, हैं, और किसके लिए भेजते रहे हैं?

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

4pillar

4pillar.news भारत का प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है। स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं हम।

4pillar has 8972 posts and counting. See all posts by 4pillar

Comments

Translate »

Discover more from www.4Pillar.news

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

कंप्यूटर का गलत बटन दबने की वजह से पति-पत्नी का हुआ तलाक कुत्ते के लिए कोर्ट पहुंची अभिनेत्री आयशा जुल्का ब्रह्मांड का रहस्य बताने वाले पीटर हिग्स का निधन बहुत दिलचस्प है रश्मिका मंदाना के नेशनल क्रश बनने की कहानी कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री
कंप्यूटर का गलत बटन दबने की वजह से पति-पत्नी का हुआ तलाक कुत्ते के लिए कोर्ट पहुंची अभिनेत्री आयशा जुल्का ब्रह्मांड का रहस्य बताने वाले पीटर हिग्स का निधन बहुत दिलचस्प है रश्मिका मंदाना के नेशनल क्रश बनने की कहानी कंगना रनौत के बाद अब सारा अली खान करेंगे राजनीति में एंट्री