Site icon 4PILLAR.NEWS

डाक विभाग में 40 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्तियां

Postal Department: डाक विभाग में 40 हजार पदों पर निकली भर्तियां

Postal Department: भारतीय डाक विभाग ने देश के कई राज्यों में विभिन्न पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने की की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Postal Department: डाक विभाग में 40 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्तियां

भारतीय डाक विभाग ने दिल्ली , उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार , महाराष्ट्र और गुजरात सहित देश के कई राज्यों में रिक्त पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

डाक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, भारत के विभिन्न राज्यों में ब्रांच पोस्टमास्टर, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और सेवक पदों पर आवेदन पत्र मांगे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार को कम से कम दसवीं पास होना चाहिए। 40 हजार से अधिक रिक्त पदों पर फॉर्म के उम्मीदवार को पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट postgdsonline.gov.in पर जाना होगा। कुल पद 40889 हैं।

ये भी पढ़ें, ग्रामीण डाक सेवकों के 38926 पदों पर निकली भर्तियां,जल्द करें आवेदन

भर्ती की तारीखें

पोस्ट में विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया 27 जनवरी 2023 से शुरू हो चुकी है। इन पदों भर्ती के लिए अंतिम तारीख 16 फरवरी 2023 है। उम्मीदवार 17 से 19 फरवरी तक अपने फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं।

आयुसीमा

पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयुसीमा 18 से लेकर 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इन पदों पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट लिस्ट दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

Exit mobile version