Site icon 4PILLAR.NEWS

चंडीगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्तियां, जानिए योग्यता

Chandigarh Police Recruitment: सब इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्तियां

Chandigarh Police Recruitment : चंडीगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्तियां निकली हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार चंडीगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर 15 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

Chandigarh Police Recruitment: सब इंस्पेक्टर पदों पर निकली भर्तियां

चंडीगढ़ पुलिस में सिपाही पदों के बाद अब सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती निकली है। कुल 44 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। आवेदन प्रक्रिया 21 जून 2023  से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2023 है। लिखित परीक्षा अगस्त महीने में होगी। कुल 44 पदों में से 23 पद अनारक्षित हैं। 9 पद अन्य पिछड़ा वर्ग,8 पद एससी वर्ग और 4 पद EWS के लिए आरक्षित हैं।

आयुसीमा

उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्र की गणना 15 जून 2023 से शुरू होगी। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 3 वर्ष और एससी वर्ग के लिए आयुसीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता

चंडीगढ़ पुलिस में एसआई पद के लिए उम्मीदवार का किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास फोर व्हीलर का ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

लिखित परीक्षा दो घंटे की होगी। इसमें दो टियर होंगे। टियर-1 में परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। यह कुल 50 अंक की होगी। टियर-2 में 50 अंकों की लिखित परीक्षा होगी। टियर-1 में सामन्य ज्ञान, करंट अफेयर्स और आईटी सहित विभिन्न सवाल पूछे जाएंगे। टियर 2 में हिंदी , अंग्रेजी और पंजाबी और भाषा कौशल के सवाल पूछे जाएंगे। टियर1 में नेगेटिव मार्किंग होगी।

फिजिकल टेस्ट

पुरुष वर्ग-  4.30 मिनट में 1600 मीटर की दौड़। 4 फ़ीट हाई जंप ,12 फ़ीट लॉन्ग जंप। महिला वर्ग- 2.30 मिनट में 500 मीटर की दौड़, 3 फ़ीट हाई जंप, 8 फ़ीट लॉन्ग जंप।

आवेदन शुल्क

अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है। वहीँ एससी वर्ग को 800 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

Exit mobile version