Site icon www.4Pillar.news

एनिमल अटेंडेंट के 5934 पदों पर भर्ती, जल्द शुरू हो रही है आवेदन प्रक्रिया

एनिमल अटेंडेंट के 5934 पदों पर भर्ती, जल्द शुरू हो रही है आवेदन प्रक्रिया

राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने एनिमल अटेंडेट के पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। सरकारी नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। राजस्थान चयन आयोग ने एनिमल अटेंडेंट के पांच हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया 19 जनवरी 2024 से शुरू हो रही है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 फरवरी 2024 है।

पदों का विवरण और योग्यता

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 5934 पदों को भरा जाएगा। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 12वीं पास किया हुआ होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को हिंदी और राजस्थानी भाषा का ज्ञान होना चाहिए।

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।

NICL में ऑफिसर के 274 पदों पर भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन

आवेदन शुल्क

एनिमल अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों 600 रुपए आवेदन फीस के रुपए में भरने होंगे। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपए का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान ऑनलाइन नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड द्वारा किया जा सकता है।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिस को जरूर पढ़ लें। उसके बाद ही ऑनलाइन फॉर्म भरें।

Exit mobile version