Bollywood News: रिया चक्रवती ने फोटोग्राफर्स के आगे जोड़े हाथ, कहा-मैं जा रही हूं,मेरे पीछे मत आना Video

बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती का एक वीडियो खुब वायरल हो रहा है।जिसमें एक्ट्रेस फोटोग्राफरों के आगे हाथ जोड़ती हुई नजर आ रही है।

सुशांत सिंह राजपूत निधन मामले से गत वर्ष सुर्ख़ियों में आई रिया चक्रवर्ती के बारे में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया था। अभिनेता के निधन के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक्ट्रेस को गिरफ्तार भी किया था। सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही है। इन सबसे इतर अब रिया चक्रवर्ती का जीवन अब धीरे-धीरे सामान्य होता जा रहा है। रिया इन दिनों जहां कहीं भी जाती है,पत्रकार और फोटोग्राफर्स उनके आसपास मंडराते हुए नजर आते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।जिसमें अभिनेत्री के पीछे फोटोग्राफर पड़े हुए हैं।

रिया चक्रवर्ती का यह वीडियो वूंपळा ने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया। जिसको अभी तक हजारों बार देखा जा चूका है। रिया चक्रवर्ती मुंबई के बांद्रा में नजर आई,जहां फोटोग्राफरों ने उनको घेर कर फोटो लेने शुरू कर दिए। रिया चक्रवर्ती ने फोटोग्राफरों से कन्नी काटते हुए कहा,” अब मैं जा रही हूं,आप मेरे पीछे मत आना प्लीज।” इतना बोलकर एक्ट्रेस कार में बैठकर वहां से निकल लेती है। वीडियो में अभिनेत्री ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक पेंट में नजर आ रही है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top