4pillar.news

Riteish Genelia Anniversary: शादी की 13वीं सालगिरह पर रोमांटिक हुई जेनेलिया डिसूजा, पति रितेश देशमुख के लिए लिखा प्यार भरा नोट 

फ़रवरी 3, 2025 | by pillar

riteish-genelia-anniversary-genelia-dsouza-gets-romantic-on-13th-anniversary

Riteish Genelia Anniversary: रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक है। वहीं आज 3 फरवरी को ये कपल अपनी शादी की 13वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहा है। इस खास मौके पर कंई सेलेब्स ने उन्हें बधाईयां दी है। वहीं अब जेनेलिया ने भी एक प्यार भरा पोस्ट शेयर करते हुए अपने पति और एक्टर रितेश देशमुख  को विश किया है।

Riteish Genelia Anniversary

दरअसल हाल ही में जेनेलिया डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कंई प्यारी सी तस्वीरें (Riteish Genelia Anniversary) शेयर की है। इन तस्वीरों में उन्हें अपने पति संग रोमांटिक अंदाज में देखा जा सकता है। पहली तस्वीर में ये कपल एक दूजे की आँखों में खोया नजर आ रह है। दूसरी फोटो में उन्हें मुस्कुराते हुए पोज देते देखा जा सकता है। वहीं अन्य तस्वीरों भी दोनों काफी रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे है। इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने एक बात कुबूल की है।

जेनेलिया ने पति रितेश पर बरसाया प्यार

दरअसल जेनेलिया ने इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, “कन्फेशन: मैं आमतौर पर हर एक चीज की योजना बनाती हूँ लेकिन यहां एक आशर्यजनक अपवाद है। रितेश देशमुख आप मेरे जीवन की एकमात्र चीज है, जिसकी मैंने कभी योजना नहीं बनाई। नया प्यार चमकदार है। सच्चा प्यार आतिशबाजी है लेकिन हमारा प्यार मेरा पसंदीदा है। हैप्पी एनिवर्सरी मेरे पार्टनर इन क्राइम, मेरे फॉरएवर होम। आप मेरे हंसने-मुस्कुराने और जीवित महसूस करने का कारण हो।”

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा ने 2012 में रचाई थी शादी

बता दे कि रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की प्रेम कहानी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। दोनों की पहली मुलाकात साल 2002 में फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ के सेट पर हुई थी। दोनों ने पहली नजर में ही एक दूसरे को पसंद कर लिया था और करीब 10 सालों तक डेट किया। वहीं इतने सालों की डेटिंग के बाद साल 2012 में ये कपल शादी के बंधन में बंधा था। वहीं आज ये दो बेटों के पेरेंट्स है। ये अक्सर अपनी फैमिली फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते है।

RELATED POSTS

View all

view all