
RJ Mahvash: युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड RJ Mahvash हाल ही में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के साथ पोज देते नजर आई। वहीं इन तस्वीरों को देख फैंस कयास लगा रहे है कि…
युजवेंद्र चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल धनाश्री वर्मा के साथ तलाक के बाद काफी चर्चा में बने हुए है। इन दिनों युजी का नाम आरजे महवश (RJ Mahvash) के साथ जोड़ा जा रहा है। बता दे कि महवश अक्सर युजी को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुँचती है। इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी उनके साथ तस्वीरें शेयर करती रहती है। इसी बीच हाल ही में महवश ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसे देख फैंस के बीच फिर से चर्चा शुरू हो गई है।
RJ Mahvash ने प्रीति जिंटा के साथ शेयर की तस्वीरें
दरअसल कुछ समय पहले ही आरजे महवश ने बॉलीवुड अभिनेत्री और पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की है। गौरतलब है कि चहल पंजाब किंग्स के लिए खेलते है। ऐसे में उनकी टीम की मालकिन के साथ महवश की तस्वीरें देख फैंस ने फिर से कयास लगाना शुरू कर दिया।
बता दे कि ये तस्वीरें जयपुर के रामबाग पैलेस की है। इस दौरान प्रीति ने येलो कलर का शरारा सूट पहना था, मैचिंग दुपट्टे और खुले बालों के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया था। वहीं आरजे इस दौरान पिंक कलर का शरारा सूट पहने नजर आई।
फैंस ने किए ऐसे कमेंट
वहीं जैसे ही प्रीति और महवश की ये तस्वीरें सामने आई फैंस ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि चहल भी वहां मौजूद होंगे। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये तस्वीरें चहल भाई ने क्लिक की है।’एक ने लिखा, ‘काफी चहल पहल है।’ एक ने लिखा, ‘चहल भाई जिंदाबाद।’ एक ने लिखा, ‘कैमरामैन को भी क्रेडिट दे दो महवश।’
यह भी देखें: मिस्ट्री गर्ल के साथ IND vs NZ का मैच देखने पहुँच युजवेंद्र चहल, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें