IPL 2025 से पहले वेकेशन मनाने मालदीव पहुंचे रोहित शर्मा, शेयर की खूबसूरत फैमिली फोटोज 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा IPL 2025 से पहले अपनी फैमिली संग वेकेशन मनाने मालदीव पहुंचे है। हाल ही में उनकी इस ट्रिप से कुछ तस्वीरें सामने आई। है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता है। चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया के सभी प्लेयर अब अपने वतन वापिस लौट चुके है और इसके बाद जल्द ही IPL 2025 में व्यस्त होने वाले है। वहीं आईपीएल से पहले सभी खिलाड़ी अपनी फैमिली संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे है और कैप्टन रोहित शर्मा भी अपने परिवार के साथ मालदीव में वेकेशन मना रहे है। कुछ समय पहले ही उन्होंने इस ट्रिप से कुछ तस्वीरें शेयर की है।

रोहित शर्मा IPL 2025 से पहले पहुंचे मालदीव

सामने आई तस्वीरें में रोहित को मालदीव में समंदर किनारे अपने परिवार के साथ कुछ खुबसुरत पल बिताते हुए देखा जा सकता है। पहली तस्वीर में वे अपनी वाइफ रितिका सजदेह के साथ नजर आ रहे है। दूसरी फोटो में उन्हें अपनी बेटी समायरा के साथ रेत में खेलते हुए देखा जा सकता है। तीसरी फोटो में अपनी वाइफ पत्नी संग नजर आ रहे है, वहीं बैकग्राउंड का व्यू एकदम मन मोह लेने वाला है। चौथी और अंतिम फोटो में उन्हें अपनी बेटी के साथ नाश्ता करते देखा जा सकता है।

https://www.instagram.com/p/DHOIh-vhErN/?img_index=1

समंदर किनारे मस्ती करते दिखे रोहित

इसके अलावा उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी कुछ फोटोज शेयर की है। इन तस्वीरों में वे समंदर किनारे मस्ती करते नजर आ रह है।

IPL 2025 से पहले फैमिली संग मालदीव में वेकेशन मना रहे रोहित शर्मा

22 मार्च से शुरू होगा आईपीएल

बता दे कि इंडियन प्रीमियर लीग यानि IPL 2025 की शुरुवात 22 मार्च से होने वाली है। इस सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा। वहीं रोहित शर्मा भी जल्द मालदीव वेकेशन से वापिस आकर अपनी टीम मुंबई इंडियंस (MI) को ज्वाइन करेंगे।


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *