दिवाली की रात में एलन मस्क और अडानी समेत दुनियाभर के अरबपतियों को लगा अरबों का झटका

Diwali की रात में एलन मस्क, जुकरबर्ग और गौतम अडानी समेत विश्व भर के अरबपतियों (Billionaires) को अरबों डॉलर (billions) का झटका लगा है।

Diwali पर धनकुबेरों की उडी नींद

भारत में लोग जब रात में दिवाली मना रहे थे तब दुनियाभर के अरबपतियों को अरबों डॉलर का झटका लगा। इस लिस्ट में भारतीय कारोबारी गौतम अडानी, अमेरिका के टेस्ला के सीईओ एलन मस्क, मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग और अन्य बड़े अरबपति शामिल हैं। दरअसल, अमेरिका की शेयर मार्किट में गिरावट के कारण इन अरबपति कारोबारियों को अपनी करोड़ों डॉलर की दौलत गंवानी पड़ी।

Diwali पर अमेरिकी शेयर मार्किट में तूफ़ान

अमेरिका अपने नए राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारियां कर रहा है। यूएसए में राष्ट्रपति चुनाव चल रहे हैं। राष्ट्रपति पद के लिए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और वर्तमान उपराष्ट्रपति कमला हैरिस आमने सामने हैं। इससे पहले जो बिडेन और डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला था। वर्तमान राष्ट्रपति चुनावी मैदान छोड़  गए और कमला हैरिस को आगे किया। इसी बीच अमेरिका के शेयर मार्किट में भूचाल आया हुआ है।

Diwali के दिन Bloomberg Billionaires Index Report

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स रिपोर्ट (Bloomberg Billionaires Index Report) के अनुसार, गुरुवार के दिन डाउ जोन्स इंडस्ट्रीयल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) के शेयर 0.90 प्रतिशत तक लुढ़क कर 41763 के स्तर पर बंद हुए। वहीँ, एसएंडपी के शेयर 1.86 फीसदी का गौता लगाकर 5705 पर बंद हुए। नैस्डेक के शेयरों में 2.76 प्रतिशत की गिरावट आई। नैस्डेक (Nasdaq) के शेयर 512 अंक लुढ़ककर 18095 के स्तर पर बंध हुए। शेयर मार्किट में इस गिरावट के असर कई अमेरिकी अरबपतियों के दौलत पपर पड़ा।

Diwali पर मेटा सीईओ को झटका

मेटा के सीईओ को 8.34 अरब डॉलर का झटका लगा। इस झटके के बाद जुकरबर्ग की कुल संपत्ति घटकर 201 मिलियन डॉलर रह गई। स्टीव वॉलमोर (Steve Walmore) को 8.35 अरब डॉलर का झटका लगा। अमेज़न के को-फाउंडर जेफ़ बेजोस (Jeff Bezos) के 6.12 अरब डॉलर कम हुए। अब उनकी नेट वर्थ 209 अरब डॉलर है।

शेयर मार्किट में तूफ़ान के बाद गुरूवार को लैरी एलिसन (larry ellison) दौलत में 6.11 अरब डॉलर की सेंध लगी। अब उनकी कुल संपत्ति 181 डॉलर रह गई है। एनवीडिया कंपनी के स्वामी जेनसेन हुआंग की दौलत 5.81 अरब डॉलर कम हुई है। अब हुआंग के पास 116 मिलियन डॉलर की संपत्ति रह गई है।

Diwali पर Elon Musk की दौलत में सेंध

वही, स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) की संपत्ति में 5.61 डॉलर की गिरावट आई। गुरुवार के भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिली।

Happy Diwali: अमावस्या के कारण 2 दिन मनाई जाएगी दिवाली। जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

दिवाली के दिन अडानी समूह प्रमुख गौतम अडानी की संपत्ति में 600 मिलियन डॉलर की गिरावट आई। अब अडानी की टोटल नेट वर्थ 93.5 मिलियन डॉलर है।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

pillar has 1869 posts and counting. See all posts by pillar

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *