RSS Profile: RSS ने अपने ट्विटर प्रोफाइल में लगाया तिरंगा झंडा

RSS Profile:पुरे देश में आजादी के 75 साल पुरे होने पर ‘ आजादी का अमृत महोत्सव ‘ मनाया जा रहा है।

ऐसे में पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर तिरंगा झंडा लगाने की अपील की है। वहीँ , राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने भी विपक्ष की आलोचना के बाद अपनी ट्विटर प्रोफाइल में तिरंगा झंडा लगा लिया है।

RSS Profile: RSS ने अपने ट्विटर प्रोफाइल में लगाया तिरंगा झंडा

RSS ने शुक्रवार के दिन स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स की तस्वीरों पर अपने पारंपरिक भगवा झंडा के स्थान पर तिरंगा की DP लगा ली है। पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। ऐसे में पीएम मोदी की अपील के बाद काफी लोगों ने अपने सोशल मीडिया खातों की डिस्प्ले पिक्चर बदलकर कर तिरंगा झंडा लगा लिया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघसंचालक मोहन भागवत ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पार तिरंगे की फोटो लगाई है।

दरअसल, कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल राष्ट्रध्वज को लेकर संघ की आलोचना कर रहे थे। कांग्रेस ने कहा था कि क्या नागपुर में 52 साल तक राष्ट्रध्वज न फहराने वाला संगठन अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर तिरंगा लगाने के पीएम मोदी के आग्रह को मानेगा।

आरएसएस प्रचार विभाग के सह-प्रभारी नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि संघ अपने सभी कार्यालयों में तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाता आ रहा है। आरएसएस ने अपने सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर पारंपरिक भगवा झंडे को हटाकर तिरंगा झंडा लगाया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *