Rubina Dilaik और Abhinav Shukla ने धूमधाम से मनाया अपनी जुड़वाँ बेटियों का जन्मदिन, पिंक ड्रेस में बिल्कुल परियों सी दिखी इधा और जीवा
नवम्बर 30, 2024 | by pillar
Rubina Dilaik और Abhinav Shukla की जुड़वाँ बेटियाँ इधा और जीवा एक साल की हो गई है। इस कपल ने अपनी बेटियों का पहला जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
Rubina Dilaik daughters First birthday : टीवी का मशहूर कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) पिछले साल दो जुड़वाँ बेटियों के पेरेंट्स बने थे। इस कपल ने अपनी बेटियों का नाम इधा और जीवा रखा है। वहीं अब रुबीना और अभिनव की बेटियाँ एक साल को हो गई है। इस कपल ने अपनी बच्चियों का पहला जन्मदिन काफी धूमधाम से मनाया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है।
Rubina Dilaik और Abhinav Shukla की बेटियों का पहला जन्मदिन
दरअसल हाल ही में रुबीना और अभिनव ने अपनी जुड़वाँ बेटियों के पहले जन्मदिन की तस्वीरें शेयर की है। इन फोटोज में इधा और जीवा पिंक और वाइट कलर की फ्रॉक पहने बिल्कुल नन्ही पारियों की तरह लग रही है। फोटोज में देखा जा सकता है कि इस बर्थडे पार्टी में अभिनव और रुबीना के फैमिली मेंबर्स और कुछ करीबी रिश्तेदार शामिल हुए। वहीं इस दौरान सभी साथ में नाचते-गाते नजर आ रहे है। वहीं कुछ अन्य तस्वीरों में सभी को साथ में मिलकर बर्थडे केक कट करते देखा जा सकता है।
रुबीना ने लिखा खास नोट
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “पवित्र नवंबर। प्यार के 365 दिन, प्योर जॉय, क्रेजी हार्मोन्स, मेसी सेल्फ, आनंदमय क्षण और बहुत सारे उतार-चढ़ाव। हम वास्तव में इन सब के लिए आभारी हैं। E&J ने हमारे जीवन को प्रचुरता से भर दिया है। हमें पहला जन्मदिन मुबारक हो।”
2018 में हुई थी शादी
बता दे कि रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने साल 2018 में शादी रचाई थी। वहीं साल 2023 में इस कपल ने अपनी जुड़वाँ बेटियों इधा और जीवा का स्वागत किया था। ये कपल अक्सर अपनी बेटियों संग तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता है।
यह भी देखें : Rubina Dilaik ने पति Abhinav Shukla के बर्थडे पर शेयर किया खूबसूरत वीडियो, कहा- ‘मैं इस आदमी पर निबंध लिख सकती हूँ’
RELATED POSTS
View all