Site icon 4PILLAR.NEWS

Rubina Dilaik ने जुड़वाँ बेटियों के पहले बर्थडे पर शेयर की खूबसुरत तस्वीरें, Abhinav Shukla ने भी लुटाया अपनी राजकुमारियों पर प्यार 

Rubina Dilaik ने बेटियों के बर्थडे पर शेयर की खूबसुरत तस्वीरें

Rubina Dilaik

Rubina daughters:रुबीना दिलाइक और Abhinav Shukla पिछले साल दो जुड़वाँ बेटियों के पेरेंट्स बने थे। वहीं अब उनकी बेटियाँ एक साल की हो गई है। इस खास अवसर पर

टीवी का मशहूर कपल रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) पिछले साल दो बेटियों के पेरेंट्स बने थे। रुबीना ने बीते साल गुरुपर्व के शुभ अवसर पर (27 नवंबर को) दो जुड़वाँ बेटियों को जन्म दिया था। इस कपल ने अपनी बच्चियों का नाम इधा और जीवा रखा है और दोनों अक्सर उनके साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते है।

वहीं हिंदू शास्त्र के अनुसार आज रुबीना और अभिनव की बेटियां एक साल की हो गई है। इस खास अवसर पर दोनों ने कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी बच्चियों पर प्यार बरसाया है।

 

Rubina daughters: बेटियों के पहले जन्मदिन पर रुबीना दिलाइक का खास पोस्ट

दरअसल हाल ही में रुबीना दिलाइक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी दोनों बेटियों की कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में रुबीना ने अपनी बेटी को गोद में उठाया हुआ है। दूसरी स्लाइड में एक्ट्रेस अपनी बच्ची को कुछ पिलाते हुए नजर आ रही है। तीसरी तस्वीर में रुबीना और अभिनव दोनों को अपनी बेटियों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते देखा जा सकता है। चौथी फोटो में एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ खेलते नजर आ रही है।  वहीं पांचवी तस्वीर में इधा और जीवा को अपनी नानी के साथ खेलते देखा जा सकता है।

गुरुपर्व के मौके पर हुआ था इधा और जीवा का जन्म

इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “2023 में हमारी देवियों का जन्म हिंदू शास्त्र के अनुसार देव दीवाली और गुरु पूर्णिमा के शुभ दिन पर हुआ था। इधा और जीवा का आज पहला जन्मदिन है।”

अपनी राजकुमरियों संग खेलते दिखे Abhinav Shukla

वहीं अभिनव शुक्ला ने भी अपनी बच्चियों संग लुका छिपी खेलते हुए प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में इधा और जीवा छिपती है, जबकि उनके पिता उन्हें ढूंढते है। वीडियो के अंत में में अभिनव जैसे ही कहते है कि ‘मिल गई’ तभी दोनों बच्चियां खिल-खिलाकर हंसने लग जाती है। ये प्यारा सा वीडियो किसी का भी दिल जीत सकता है।

वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए अभिनव ने लिखा, “देसी कैलेंडर के हिसाब से मेरी दो राजकुमारियों का जन्म देव दीवाली और गुरुपर्व के मौके पर हुआ था।”

यह भी देखें : Rubina Dilaik ने पति Abhinav Shukla के बर्थडे पर शेयर किया खूबसूरत वीडियो, कहा- ‘मैं इस आदमी पर निबंध लिख सकती हूँ’

Exit mobile version