Rupali Ganguly Husband: टीवी की अनुपमा उर्फ़ रुपाली गांगुली ने हाल ही में अपने पति संग एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए रुपाली ने बताया कि उनके पति बेहद शर्मीले है।
टीवी शो ‘अनुपमा’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है। रुपाली ने बीते दिन एक वीडियो साझा करते हुए जानकारी दी थी कि उन्होंने खुद को एक नई चमचमाती मर्सिडीज गाडी गिफ्ट की है। इस वीडियो में अनुपमा अपने रियल लाइफ पति और बेटे के साथ गाडी की पूजा करते हुए नजर आ रही थी।
वीडियो शेयर करते हुए रुपाली गांगुली ने अपने पति, बेटे और अनुपमा के डायरेक्टर राजन शाही को धन्यवाद कहा है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘जय माता दी, जय महाकाल। अश्विन वर्मा धन्यवाद मुझे सपने देखने की हिम्मत देने के लिए। राजन शाही मेरे सपनो को हकीकत में बदलने का मौका देने के लिए धन्यवाद। और मेरा सबसे बड़े आशीर्वाद और सपना के सच होने के लिए धन्यवाद रुद्रांश वर्मा।’
अनुपमा उर्फ़ रुपाली गांगुली ने हाल ही में अपने पति अश्विन वर्मा के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में अश्विन पीछे खड़े है जबकि रुपाली सेल्फी ले रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए रुपाली ने बताया कि उन्हें अपने पति के साथ फोटो लेने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है।
रुपाली ने लिखा, ‘इनके साथ तस्वीरें लेना भी एक बड़ा काम है, सबसे ज्यादा शर्मीले व्यक्ति।’
Cop Shalini Chauhan: जींस-टॉप और कंधे पर पर बैग टांगकर तीन महीने तक इंदौर MGM… Read More
Farmer Diamond : हीरों की नगरी पन्ना में एक बार फिर एक किसान और उसके साथियों… Read More
Indian Chinese clash: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सेना और चीनी PLA के बीच… Read More
Malaika Fatehi Dance: मलाइका अरोड़ा के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' का का नया प्रोमो… Read More
France beat Morocco : फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0… Read More
Delhi Acid Attack Case : जब एक लड़की पर एसिड फेंका जाता है तो उसकी… Read More