Saath Nibhaana Saathiya : सालों बाद एकसाथ नजर आए ‘साथ निभाना साथिया’ के सितारे, अहम से लेकर किंजल तक इतना बदल गया है सबका लुक
Saath Nibhaana Saathiya : मशहूर टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ के कलाकार सालों बाद एकसाथ नजर आए। अहम, गोपी से लेकर किंजल और धवल तक सभी एक्टर्स इस दौरान …
साथ निभाना साथिया (Saath Nibhaana Saathiya) टीवी के मशहूर सीरियल्स में से एक रहा है। साल 2010 में शुरू हुए इस शो को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। वहीं इस शो के कलाकारों को भी फैंस उनके असली नाम से कम लेकिन उनके किरदारों के नाम से खूब जानते है। 2017 में ऑफ एयर हुए इस शो और इसके कलाकारों को आज भी फैंस खूब याद करते है। ऐसे में साथ निभाना साथिया के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल हाल ही में इस शो के लगभग सभी सितारे एकसाथ नजर आए,जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
एकसाथ दिखे Saath Nibhaana Saathiya के सितारे
दरअसल बीते दिन इस शो में जिगर मोदी का किरदार निभाने वाले एक्टर विशाल सिंह ने अपनी बर्थडे पार्टी रखी थी। इस पार्टी में साथिया की पूरी स्टारकास्ट एकसाथ नजर आई। खिलजी नजीम उर्फ अहम ने इस पार्टी की कंई तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरें में सभी सितारे एकसाथ मस्ती करते नजर आ रहे है।
पहली तस्वीर में अहम और जिगर क एकसाथ देखा जा सकता है। दूसरी तस्वीर में किंजल (फिरोजा खान) भी उनके साथ नजर आ रही है। तीसरी तस्वीर में किंजल और अहम को एकसाथ पोज देते देखा जा सकता है। चौथी फोटो में गोपी बहू (देवोलीना भट्टाचार्जी), उर्मिला (वंदना विठलानी), राधा (भाविनी पुरोहित), अहम और किंजल एकसाथ नजर आ रहे है। पांचवी तस्वीर में बर्थडे बॉय विशाल को सभी के साथ पोज देते देखा जा सकता है। वहीं अन्य तस्वीरों में भी सभी साथ में खूब मस्ती करते नजर आ रहे है।
फैंस कर रहे रिएक्ट
सालों बाद अपने फेवरेट एक्टर्स को एकसाथ देख कंई फैंस बेहद खुश है, तो कंई लोग इन तस्वीरों में राशी मोदी (रुचा हसबनीस) को मिस कर रहे है। कमेंट सेक्शन में ढेरों फैंस ने कमेंट कर अपनी उत्सुकता जाहिर की है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मोदी फैमिली गेट टुगेदर,गोपी और अहम को एकसाथ देखकर अच्छा लगा।’ एक फैन ने लिखा, ‘पूरी साथिया की टीम है सिवाय राशी के।’ एक ने लिखा, ‘मैं आप सभी को एकसाथ नए सीरियल में देखना चाहता हूँ।’