Site icon www.4Pillar.news

सचिन तेंदुलकर हुए कोरोनावायरस से संक्रमित, फैंस कर रहे हैं जल्द ठीक होने की दुआ

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल के बाद अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी COVID 19 वायरस संक्रमित पाए गए हैं । इस बात की जानकारी मास्टर ब्लास्टर ने खुद एक ट्वीट कर दी है ।

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल के बाद अब क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी COVID 19 वायरस संक्रमित पाए गए हैं । इस बात की जानकारी मास्टर ब्लास्टर ने खुद एक ट्वीट कर दी है ।

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोनावायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं । इस बात की जानकारी खुद उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से दी है ।  सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर बताया कि हल्के लक्षणों के साथ मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राहत की बात यह है कि परिवार के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । मैं होम क्वारंटाइन में हूं और सभी कोविड-19 नियमों का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो कि इस घड़ी में मेरी मदद कर रहे हैं और देश भर के लोग जो मेरे लिए दुआएं कर रहे हैं। अपना ख्याल रखें।

सचिन तेंदुलकर के कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं । सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर की सलामती के लिए #SachinTendulkar के साथ नंबर एक पर ट्रेंड कर रहा है।

आपको बता दें सचिन तेंदुलकर ने पिछले दिनों एक क्रिकेट सीरीज में हिस्सा लिया था। जहां दुनियाभर के तमाम पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी शामिल हुए थे।

Exit mobile version