4pillar.news

Saif Ali Khan को 5 दिन बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, एक्टर के घर के बाहर दिखी तगड़ी सिक्योरिटी

जनवरी 21, 2025 | by pillar

Saif Ali Khan discharged from hospital after 5 days of fatal attack

Saif Ali Khan को आज 5 दिन बाद लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस दौरान उनके हाथ और गर्दन पर पट्टी बंधी दिखी।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान  (Saif Ali Khan) पर 16 जनवरी की रात जानलेवा हमला हुआ था। दरअसल एक सख्श चोरी के इरादे से उनके घर में घुस गया था, जिसने सैफ पर चाकू से जानलेवा हमला किया था। वहीं इसके बाद आनन- फानन में एक्टर को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। वहीं अब इस खतरनाक हमले के 5 दिन बाद सैफ को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है।

Saif Ali Khan हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज

दरअसल हाल ही में सैफ अली खान को हॉस्पिटल से अपने घर जाते हुए देखा गया। इस दौरान एक्टर की गर्दन और हाथ पर पट्टी बंधी नजर आई। वीडियो में वे हाथ जोड़कर सभी पैपराजी का अभिवादन करते नजर आए, वहीं इसके बाद वे अंदर चले गए।

पुराने घर शिफ्ट हुआ कपल

बता दे कि सैफ और करीना अब अपने पुराने घर शिफ्ट हो गए है। अब ये कपल उस घर में नहीं रहेगा जहां उनपर हमला हुआ था। वहीं सामने आए वीडियो में उनके घर के बाहर तगड़ी सिक्योरिटी देखी जा सकती है।

क्या था मामला ?

बता दे कि 16 जनवरी की रात एक सख्श चोरी के इरादे से सैफ अली खान और करीना कपूर के घर में घुस गया था। इस सख्श को सबसे पहले जेह की नैनी ने देखा था। वहीं तभी आवाज सुनकर सैफ भी वहां आ गए और अपनी फैमिली को बचाने के लिए चोर से भीड़ गए। तभी उस सख्श ने एक्टर पर अपने चाकू से जानलेवा हमला किया था। बता दे कि इस हमले में उन्हें हाथ और गर्दन सहित कंई जगहें चोटें आई थी।

Saif Ali Khan पर हमले के बाद बिल्कुल डरी-सहमी दिखी Kareena Kapoor, सामने आया एक्टर के घर से देर रात का वीडियो 

RELATED POSTS

View all

view all