Saira Banu ने शेयर की अपने 80वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें, एक्ट्रेस ने फैमिली और दोस्तों के साथ मनाया अपना खास दिन
Saira Banu Birthday : दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो ने अपने 80वें बर्थडे सेलिब्रेशन की कंई तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में फरीदा जलाल सहित कंई एक्टर…
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री सायरा बानो (Saira Banu) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। सायरा 23 अगस्त को 80 साल की हो गई है। वहीं अब अभिनेत्री ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कंई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ नजर आ रही है।
Saira Banu ने यूँ मनाया अपना 80वां बर्थडे
दिग्गज एक्ट्रेस फरीदा जलाल भी सायरा बानो की बर्थडे पार्टी में शामिल हुई थी। पहली तस्वीर में सायरा को गुब्बारों के साथ पोज देते देखा जा सकता है। वहीं उनके पीछे हैप्पी बर्थडे और 80 लिखा हुआ है। दूसरी क्लिप में एक्ट्रेस अपना बर्थडे केक कट करते नजर आ रही है। तीसरी तस्वीर में उन्हें सभी के साथ डिनर करते देखा जा सकता है। वहीं अन्य तस्वीरों में वे अपनी फैमिली व दोस्तों के साथ पोज देती नजर आ रही है।
परिवार और दोस्तों का जताया आभार
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लंबा-चौड़ा नोट लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, मैं अपने बेटे रेहान की आभारी हूँ जो मेरे बड़े भाई सुल्तान भाई का बेटा है, जिन्होंने मुंबई में रहने का विशेह प्रयास किया, क्योंकि वे ज्यादातर मुंबई और चेन्नई के बीच यात्रा करते रहते है। ग्रैंडडॉटर अनाया और अंशारा का धन्यवाद जिन्होंने मेरी घर की सजावट की और इस पुरे इवेंट को मैनेज किया। इन दोनों ने जोर देकर कहा कि मैं डिनर के लिए कहीं बाहर जाऊं, ये जानते हुए भी कि मैं अपने घर से ज्यादा बाहर नहीं जाती हूँ। मेरे परिवार ने मेरे 80वें जन्मदिन को यादगार बना दिया। उनकी उपस्थिति ही मेरे घर को रोशनी से भरने के लिए काफी थी। इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपने दोस्तों का भी धन्यवाद किया है। यह भी पढ़े : Saira Banu Birthday : अपने बर्थडे पर दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुई सायरा बानो, कहा- ‘काश, वो मेरा हाथ थामने के लिए आज यहाँ होते…’