Saira Banu Birthday : अपने बर्थडे पर दिलीप कुमार को याद कर भावुक हुई सायरा बानो, कहा- ‘काश, वो मेरा हाथ थामने के लिए आज यहाँ होते…’

Saira Banu Birthday : सायरा बानो ने अपने 80वें बर्थडे पर अपने दिंवगत पति और अभिनेता दिलीप कुमार को याद किया है। सायरा ने कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए…

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी सायरा बानो आज 23 अगस्त को अपना 80वां जन्मदिन मना रही है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस के फैंस और फैमिली मेंबर्स उन्हें खूब बधाइयां दे रहे है। हालाँकि खुशी के इस मौके पर सायरा का दिल तो उस व्यक्ति के लिए तरस रहा है, जिसने उन्हें हर दिन एक सेलिब्रेशन की तरह महसूस कराया है। दरअसल अभिनेत्री अपने इस खास दिन पर अपने दिवंगत पति व अभिनेता दिलीप कुमार को काफी याद कर रही है। बता दे कि साल 2021 में दिलीप का निधन हो गया था।

Saira Banu को बर्थडे पर आई दिलीप कुमार की याद

सायरा बानो ने अपने बर्थडे पर कंई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए एक पुराना किस्सा साझा किया है। सामने आई तस्वीरों में अभिनेत्री को दिलीप साहब और अन्य लोगों के साथ अपना बर्थडे मनाते हुए देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “मुझे अब तक का मिला सबसे कीमती उपहार ? दिलीप कुमार के द्वारा दिल से की गई सराहना जिसने मेरी जिंदगी बदल दी थी। एक जादुई शाम को वह मेरे घर आए, उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और कहा- ‘हे भगवान, तुम बड़ी होकर एकर एक खूबसूरत लड़की बन गई हो।’ समय जैसे ठहर गया था। मुझे ये बिलकुल भी नहीं पता था कि ये हमारी खूबसूरत प्रेम कहानी की शुरूवात थी।”

बर्थडे पर दिलीप कुमार ने दिया था सायरा को सरप्राइज

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, “बड़े होते हुए जन्मदिन हमेशा ही बहुत स्पेशल होते थे। इसके लिए मेरी दादी शमशाद वहीदा खान, मेरी प्यारी माँ परी चेहरा नसीम और मेरे भाई सुल्तान की तरफ से प्यार और मार्गदर्शन की लिए शुक्रिया। उनके आशीर्वाद और मूल्यों ने मुझे वो इंसान बनाया, जय जो आज मैं हूँ। 23 अगस्त 1966 को हमने अपना जन्मदिन मनाया और अपने नए घर में गृहप्रवेश किया, जिसे सोच समझकर दिलीप साहब के घर के पास चुना और बनाया गया था। कंई विकल्पों में से हमने उनके करीब होने के लिए ये घर चुना था, जिससे अनजाने में हमारे भविष्य के लिए मार्ग प्रशष्त हो गया।

उन्होंने मद्रास से उड़ान भरकर मुझे सरप्राइज किया और उनके शब्दों ने एक ऐसा बॉन्ड पैदा कर दिया जो जीवनभर रहेगा। एक चौड़ी-आँखों वाली फैन से लेकर एक समर्पित पत्नी तक, मैं इस अविश्वश्नीय इंसान के कंई पहलुओं का अनुभव करने के लिए भाग्यशाली रही हूँ। इनकी शालीन सुंदरता और दयालुता ने मेरे दिल को उस तरह से छू लिया, जिसके बारे में कभी मैने सोचा भी नहीं था।”

काश आज वो यहाँ होते- सायरा बानो

सायरा ने आगे लिखा, “आज जब मैं अपना एक और जन्मदिन मना रही हूँ, तो मैं उन दयालु लोगों के प्यार और कृतज्ञता से अभिभूत हूँ, जिन्होंने मुझ पर स्नेह बरसाया है। फिर भी खुशी के बीच मेरा दिल उस व्यक्ति के लिए तरस रहा है, जिसने हर एक दिन को एक उत्सव की तरह महसूस कराया है- दिलीप साहब। काश आज वो मेरा हाथ थामने के लिए, मुझे देखकर मुस्कुराने और इस दिन को अविस्मरणीय बनाने के लिए यहां होते।

भले ही वे शारीरिक रूप से यहां मौजूद नहीं है लेकिन उनका प्यार और विरासत मेरे दिल में जीवित है। मैं हमारे साथ बिताए हुए समय के लिए आभारी हूँ और हमने साथ में जो यादें बनाई है उन्हें संजोकर रखती हूँ। मैं अपने इस जन्मदिन पर, अपने इंस्टाग्राम पेज के माध्यम से मेरे प्रियजनों की कहानियाँ आप लोगों के साथ शेयर करके उन्हें एक बार फिर जीने के लिए  उत्सुक हूँ।”

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *