Site icon 4PILLAR.NEWS

सलमान खान ने मधुरिमा को किया घर से बाहर

Madhurima tuli

Madhurima tuli: बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान का एंग्री अवतार देखने को मिला है। शो के ‘वीकेंड का वार में सलमान खान ने मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की जमकर क्लास ली।

Salman khan ने Bigg Boss 13 से Madhurima tuli किया आउट

Bigg Boss में Madhurima tuli ने विशाल आदित्य सिंह की पतीले से जमकर पिटाई की थी। इसी बात पर दबंग Salman khan ने मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की जमकर क्लास ली।

सलमान खान विशाल और मधुरिमा पर जमकर बरसे 

आपको बता दें ,मधुरिमा की पिटाई के बाद विशाल चलने से लाचार हो गए थे। लेकिन बिग बॉस के लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि सलमान खान विशाल और मधुरिमा पर जमकर बरस रहे हैं। उनकी हरकतों के लिए उन्हें सबक भी सीखा रहे हैं।

मधुरिमा को बिग बॉस के शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया

Bigg Boss के फैन पेज इंस्टाग्राम पर दिखाया गया है कि Salman khan ने गुस्सा करने के बाद Madhurima tuli को बिग बॉस के शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। हिंसक होने के कारण मधुरिमा तुली को शो से बाहर होना पड़ा है। जबकि विशाल आदित्य सिंह को राहत मिली है।

आपको बता दें,बिग बॉस 13 में पिछले हफ्ते कोई घर से बाहर नहीं हुआ था। इस हफ्ते पूरा परिवार नॉमिनेट था ,ऐसे में किसी का घर से बाहर जाना तय था। वैसे भी मधुरिमा तुली वोटिंग के मामले में काफी नीचे चल रही थी।

Exit mobile version