सलमान खान ने कटरीना कैफ की साड़ी वाली फोटो शेयर करते हुए कही ये बात
सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म भारत 5 जून को ईद के अवसर पर रिलीज होने वाली है। फिल्म के प्रमोशन के लिए दोनों टीवी शो और सोशल मीडिया पर कर रहे हैं प्रचार।
‘सलमान खान’,कटरीना कैफ दिशा पटानी की फिल्म भारत जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म भारत की पूरी टीम प्रमोशन में जुटी हुई है। सलमान खान ने अपने ट्विटर एकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में सलमान खान और ‘कटरीना कैफ’ साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो के जरिए सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। दोनों की ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। दोनों के फैंस इस फोटो को खूब शेयर और लाइक कर रहे हैं।
इस वायरल फोटो में सलमान खान और कटरीना कैफ इकट्ठे सीढ़ियों पर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो में ‘कटरीना कैफ’ ने साडी पहन रखी है। सलमान खान कटरीना को निहार रहे हैं। तसवीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए सलमान खान ने कैप्शन में लिखा ,”सीढ़ी,साड़ी,लड़की।” दरअसल सलमान खान के कहने का मतलब है सीधी साधी लड़की।
भारत फिल्म 5 जून को ईद के अवसर पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान ,कटरीना कैफ ,दिशा पटानी,सुनील ग्रोवर ,नोरा फ़तेही और जैकी श्रॉफ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है।
सीढ़ी , साड़ी , लड़की #Bharat #Promotions pic.twitter.com/3En4wbz9hg
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 31, 2019