4pillar.news

Sara Ali Khan ने शेयर की अपनी केदारनाथ यात्रा की तस्वीरें, भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आई एक्ट्रेस 

अक्टूबर 29, 2024 | by pillar

Sara Ali Khan shared pictures of her Kedarnath trip

Sara Ali Khan ने हाल ही में अपनी केदारनाथ यात्रा की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस को भगवान शिव की भक्ति में लीन देखा जा सकता है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) को घूमने-फिरने का काफी शौक है। अपने बीजी शेड्यूल से समय मिलते ही वे घूमने निकल जाती है। वहीं हाल ही सारा एक बार फिर केदारनाथ धाम पहुंची। एक्ट्रेस ने अपनी इस ट्रिप की कंई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। बता दे कि इससे पहले भी वे कंई बार केदारनाथ जा चुकी है।

केदारनाथ पहुंची Sara Ali Khan

दरअसल हाल ही में सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट से कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी केदारनाथ यात्रा की झलक दिखाई है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस को ऊंचे-ऊंचे और बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच पोज देते देखा जा सकता है। वहीं कुछ अन्य तस्वीरों में एक्ट्रेस भगवान शिव की भक्ति करते नजर आ रही है। पहली तस्वीर में अभिनेत्री को मंदिर के बाहर देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने सिर पर दुपट्टा ओढ़ा है और माथे पर तिलक लगाया हुआ है। दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस एक बड़े से पर्वत के सामने पोज देते नजर आ रही है। तीसरी तस्वीर में उन्हें नंदी की पूजा करते देखा जा सकता है।

भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखी एक्ट्रेस

चौथी,पांचवी और छठी तस्वीर में सारा भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आ रही है। वहीं अगली तस्वीर उन्हें धुप सकते देखा जा सकता है। अंतिम स्लाइड में सारा ने ठंड से बचने के लिए काफी बड़ा कोट पहना है और इसके साथ ही मंकी केप से अपना चेहरा छिपाया हुआ है। इस दौरान अभिनेत्री को एक शॉप से सामान खरीदते देखा जा सकता है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “जय श्री केदार, मंदाकिनी का प्रवाह, आरती की ध्वनि, एक मिल्की सागर, बादलों से परे। बाकि अगली बार। जय भोलेनाथ।”

प्रोफेशनल लाइफ

बात करें प्रोफेशनल लाइफ कि तो सारा जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ आदित्य रॉय कपूर और कोंकणा सेन शर्मा नजर आएँगे। वहीं इसके अलावा उनके पास अनटाइटल्ड फिल्म भी है। इस फिल्म में उनके साथ आयुष्मान खुराना नजर आएँगे।

यह भी देखें :सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुई सारा अली खान, ‘केदारनाथ’ की BTS तस्वीरें शेयर कर लिखा दिल छू लेने वाला नोट 

RELATED POSTS

View all

view all