Sara Ali Khan ने Kedarnath मूवी के 6 साल पुरे होने पर शेयर किया खूबसूरत वीडियो, कहा- ‘मैं आज जो भी हूँ इसी…’
दिसम्बर 7, 2024 | by pillar
Sara Ali Khan और सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म Kedarnath को आज 6 साल पुरे हो गए है। इस खास मौके पर अभिनेत्री ने एक…
सारा अली खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूवात केदारनाथ (Kedarnath) फिल्म से की थी। साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में सारा के साथ सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) लीड रोल में नजर आए थे। इस फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग केदारनाथ और उसके आस-पास के इलाकों में ही हुई थी। ऐसे में सारा अक्सर केदारनाथ धाम जाती रहती है और वे महादेव का शुक्रिया अदा करती है।
Sara Ali Khan की Kedarnath को पुरे हुए 6 साल
वहीं आज अपनी डेब्यू मूवी के 6 साल पुरे होने पर भी सारा अली खान ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनकी केदारनाथ यात्रा की कंई छोटी-छोटी क्लिप्स देखी जा सकती है। वहीं वीडियो के अंत में उनकी केदारनाथ मूवी के कंई सीन नजर आ रहे है।
NCB ने दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत को समन जारी किया
इस प्यारे से वीडियो में एक्ट्रेस कहती है कि, ‘मैं जब पहली बार यहां आई थी तो मैं एक्टर नहीं थी और आज मैं जो हूँ केवल इसी स्थान की वजह से हूँ। ऐसे में इस स्थान के लिए मेरे दिल में बहुत आभार है। बस अब बुलावा आता रहे और मैं यहां बार-बार यहां आती रहूं।”
सारा ने किया भोलेनाथ का शुक्रिया
वहीं इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, “केदारनाथ के 6 साल। कभी कभी ऐसा लगता है जैसे कल कि ही बात हो और कभी कभी लगता है कि सदिया बीत गई हो। जय भोलेनाथ। थैंक्यू मुझे वो बनाने के लिए जो आज मैं हूँ और मुझे जीवन भर की यादें देने के लिए धन्यवाद।”
फैंस को आई सुशांत सिंह राजपूत की याद
सारा का ये वीडियो देख फैंस को सुशांत सिंह राजपूत की याद आ गई। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘सुपरहिट मूवी, मुझे सुशांत सर की याद आ गई।’ एक ने लिखा, ‘मिस यू सुशांत सिंह राजपूत।’ एक ने लिखा, ‘हर हर महादेव।’
यह भी देखें : सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुई सारा अली खान, बोली-‘आज मुझे मेरा मंसूर बहुत याद आ रहा है’
RELATED POSTS
View all