Sara Tendulkar ने भाई Arjun Tendulkar के बर्थडे पर लुटाया प्यार, बचपन की तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात
Arjun Tendulkar Birthday : सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का आज बर्थडे है। इस खास मौके पर अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर ने बचपन की तस्वीरें शेयर करते हुए उनेह शुभकामनाएँ दी है।
सचिन तेंदुलकर के बच्चे सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) और अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) अक्सर लाइमलाइट में बने रहते है। अर्जुन जहां अपने पिता की ही तरह क्रिकेटर है, वहीं सारा भी क्रिकेट देखने में काफी दिलचस्पी रखती है। वे अक्सर क्रिकेट मैच देखने के लिए स्टेडियम जाती रहती है। इसके अलावा वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। वहीं आज उन्होंने अपने भाई के साथ कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है, जो सोशल मीडिया यूजर को खूब पसंद आ रही है।
Sara Tendulkar ने Arjun Tendulkar के बर्थडे पर शेयर किया ये पोस्ट
दरअसल आज 24 सितंबर को अर्जुन तेंदुलकर 25 साल के हो गए है। उनके बर्थडे पर सारा तेंदुलकर ने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी है। सारा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने भाई संग कुछ प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर उनके बचपन के दौरान की है। इस तस्वीर में Sara ने अपने छोटे भाई को गोद में उठाया हुआ है। दूसरी तस्वीर में अर्जुन अपना फोन चलाते नजर आ रहे है। तीसरी तस्वीर में दोनों भाई-बहन अन्य लोगों के साथ पोज देते नजर आ रहे है।
भाई के लिए सारा ने लिखा क्यूट नोट
चौथी तस्वीर में उन्हें अपनी बिल्ली के साथ खेलते देखा जा सकता है। वहीं अंतिम फोटो में सारा अपने भाई के पोस्टर को निहारते नजर आ रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हमारे घर के बेबी और ब्रह्माण्ड के केंद्र को 25वां जन्मदिन मुबारक हो। मैं आपसे प्यार करती हूँ और मुझे आप पर गर्व है।
ये भी पढ़ें , IPL 2021 में नजर आएगी क्रिकेट के भगवान सचिन और बेटे अर्जुन तेंदुलकर की जोड़ी
बता दे कि Sara Tendulkar अपने भाई Arjun Tendulkar से तीन साल बड़ी है। ये दोनों भाई बहन काफी क्यूट बॉन्डिंग शेयर करते है। सोशल मीडिया पर अक्सर दोनों की तस्वीरें वायरल होती रहती है।