जम्मू कश्मीर के सोपोर जिला में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है । भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस के साझा ऑपरेशन में तीन आतंकी ढेर किए जा चुके हैं । फिलहाल तलाशी अभियान जारी है ।
जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार के अनुसार सोपोर के गुंड ब्राठ इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर हुआ । जिसमें अब तक तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है । मारे गए तीनों आतंकियों में से एक लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर आतंकवादी मुदासिर पंडित भी मारा गया है । आतंकवादी मुदासिर पंडित तीन पुलिसकर्मियों , दो पार्षदों और दो स्थानीय लोगों की हत्या करने में शामिल था ।
आईजीपी विजय कुमार ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया ,” मारे गए तीन आतंकियों में से एक पाकिस्तान का रहने वाला असरार उर्फ अब्दुल्ला नाम का विदेशी आतंकी भी है । वह साल 2018 से उत्तरी कश्मीर में सक्रिय था।” मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है ।
#UPDATE | Top LeT terrorist Mudasir Pandit who was involved in the killing of 3 policemen, 2 councillors & 2 civilians recently, has been killed in the Sopore encounter. A total of three LeT terrorists have been killed in the encounter: IGP Kashmir Vijay Kumar to ANI pic.twitter.com/zTeqQCBUv2
— ANI (@ANI) June 20, 2021
एनकाउंटर रविवार देर रात शुरू हुआ था । अब तक तीन आतंकी मारे जा चुके हैं । इलाके में सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है । ये भी पढ़ें, एंटीलिया केस में पूर्व एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के घर पर NIA की छापेमारी