Selva Brindha ने 300 लीटर Breast milk डोनेट कर एशिया बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। 33 वर्षीय सेल्वा बृंदा तमिलनाडु के त्रिची जिले के कुटूर की रहने वाली है।
Selva Brindha ने ब्रैस्ट मिल्क दानकर बनाया रिकॉर्ड
तमिलनाडु के त्रिची जिले के कट्टूर की 33 वर्षीय गृहिणी सेल्वा वृंदा ने 22 महीनों में 300.17 लीटर स्तन दूध दान करके इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड्स में भारत में सबसे ज़्यादा स्तन दूध दान करने वाली महिला के रूप में अपना नाम दर्ज कराया है। उन्होंने 22 महीनों में 300.17 लीटर स्तन दूध दान करके ये रिकॉर्ड बनाया है। उनका दावा है कि उन्होंने तमिलनाडु में हज़ारों समय से पहले जन्मे और बीमार नवजात शिशुओं की जान बचाने में मदद की है।
नवजात बेटी ICU में भर्ती
सेल्वा बृंदा ने इस नेक पहल की शुरुआत तब की जब उनकी नवजात बेटी को बिमारी के बाद संघन चिकित्सा इकाई में भर्ती किया गया था। बेटी को पीलिया हो गया था। उस समय सेल्वा को उनकी बेटी के लिए पंप से दूध निकालने की सलाह दी गई थी। अस्पताल ने उन्हें अतिरिक्त दूध को अन्य नवजात बच्चों को दान करने के लिए प्रोत्साहित किया था। इस अनुभव ने वृंदा को नियमित रूप से दूध दान करने के लिए प्रेरित किया। अमृतम फाउंडेशन और डॉ एस पद्मप्रिया जैसे चिकित्स्कों के समर्थन ने उनकी इस यात्रा को और मजबूत किया।
एक नवजात शिशु के लिए दूध की मात्रा
समय से पहले जन्मे नवजात शिशु को एक समय में 30-40 मिलीलीटर दूध की आवश्यकता होती है। जो 24 घंटे में 10 से 12 बार दिया जाता है। इस हिसाब से बृंदा ने करीब 1000 नवजात बच्चों को पोषित किया। इनमें से ज्यादातर वे बच्चे थे, जो अपनी मां का दूध प्राप्त नहीं कर सकते थे। ब्रैस्ट मिल्क नवजात बच्चों के लिए खासतौर पर प्रीमैच्योर और बीमार बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है।
ये भी पढ़ें: Alyse Ogletree ने 2600 लीटर ब्रैस्ट मिल्क दान कर बनाया रिकॉर्ड
सेल्वा बृंदा ने की अपील
Selva Brindha ने मीडिया से बात करते हुए कहा,” मेरे दूध से अभी तक एक हजार से अधिक शिशुओं की जान बची है। मैं सभी माताओं को अनुरोध करती हूँ कि वे अपना अतिरिक्त दूध दान करें। उनकी इस छोटी सी शुरुआत से कई बच्चों की जान बच सकती है।”

