
Shahrukh Amitabh Bachchan news: बॉलीवुड के बिग बी का कौन बनेगा करोड़पति शो सीजन 15 शुरू हो चूका है। केबीसी के सीजन 3 के होस्ट रहे शाहरुख खान ने अमिताभ बच्चन से एक वादा किया था। जो अब तक भी पूरा नही हुआ है।
Shahrukh Amitabh: शाहरुख ने नहीं निभाया वादा
अमिताभ बच्चन ने छोटे पर्दे पर दोबारा वापसी कर ली है। जी हां, फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति फिर से शुरू हो चूका है। इस शो में अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान के उस वादे का जिक्र किया है , जो बॉलीवुड के बादशाह ने शहंशाह के साथ किया था। दरअसल, शो में गौरी खान से जुड़ा एक सवाल पूछा गया था। जिसपर अमिताभ बच्चन ने शाहरुख खान से जुड़ा एक पुराना किस्सा सुनाया।
अमिताभ बच्चन ने कहा,” हम उनके साथ शूटिंग कर रहे थे और फिर बातें करते-करते उनकी वैनिटी वैन में चले गए। वैन बहुत खूबसूरत है। उसमे कुर्सी मेज लगा हुआ है। बढ़िया डिजाइन की हुई है। शाहरुख खान ने बताया कि वैन को गौरी खान ने डिजाइन किया है। ”
बिग बी ने आगे कहा,” शाहरुख ने कहा था कि वो गौरी से मेरी वैन को भी डिजाइन करने के लिए कहेंगे। ” इसके बाद अमिताभ बच्चन मुस्कुराते हुए कहते हैं , अभी तक नहीं आई वो। ” बता दें, इससे पहले शाहरुख खान ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके बेटे अबराम को लगता है कि अमिताभ बच्चन शाहरुख खान के पिता हैं।
शाहरुख खान, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, सारा अली खान समेत ये बॉलीवुड सितारे हुए डीपफेक का शिकार
कौन बनेगा करोड़पति
बता दें, अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति शो में कंटेस्टेंट से सवालों के साथ अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी बात करते रहते हैं। इसके अलावा बिग बी समसामयिक विषयों पर चर्चा करते रहते हैं।