Site icon 4PILLAR.NEWS

तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान को मिली जमानत, 2 महीने से थे जेल में बंद 

Sheezan Khan को तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में मिली जमानत

Sheezan Khan:टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में शीजान खान को जमानत मिल गई है। शीजान पिछले दो महीने से भी अधिक समय से जेल में बंद थे।

Sheezan Khan को तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में मिली जमानत

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल इस केस में मुख्य आरोपी और टीवी एक्टर शीजान खान को लंबे समय के बाद जमानत मिल गई है। शीजान पिछले 69 दिनों से जेल में बंद थे। वहीं शनिवार को महाराष्ट्र की एक कोर्ट ने 1 लाख रूपए के मुचलके पर शीजान खान को जमानत दे दी है।

कोर्ट ने शीजान खान को अपना पासपोर्ट पुलिस के पास जमा कराने का आदेश दिया है। यानि शीजान बिना कोर्ट की अनुमति के विदेश नहीं जा सकते है। इसके साथ ही कोर्ट ने शीजान को जमानत देते हुए कहा की वे न तो गवाहों से कोई संपर्क करेंगे और न ही सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ करेंगे।

गौरतलब है कि टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने 24 दिसंबर 2022 को सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान ए काबुल’ के सेट पर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।  तुनिशा की माँ ने शीजान खान पर उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिए ने शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया था।

Exit mobile version