Shehnaaz Gill Award: शहनाज़ गिल को फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अर्चीवर्स अवार्ड्स की नाइट में राइजिंग स्टार और बॉलीवुड के ख़िताब से नवाजा गया।
Shehnaaz Gill Award: शहनाज़ ने सिद्धार्थ शुक्ला को डेडिकेट किया अपना अवार्ड
शहनाज ने अपना ये अवार्ड अपनी फैमिली और टीम को नहीं बल्कि अपने क्लोज फ्रेंड और दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को डेडिकेट किया।
बिग बोस 13 फेम शहनाज गिल ने बहुत ही कम समय में अपनी खास पहचान बनाई है। शहनाज़ अपने चुलबुले अंदाज से किसी का भी दिल जीत लेती है, यही कारण की फैंस उन्हें काफी पसंद करते है। इन दिनों शहनाज गिल फिल्मफेयर मिडिल ईस्ट अर्चीवर्स अवार्ड्स नाइट के लिए दुबई में है। इस अवार्ड नाइट में शहनाज़ ने अपनी सक्सेस का पूरा क्रेडिट दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को दिया।
सिद्धार्थ शुक्ला को डेडिकेट किया अवार्ड
हाल ही में शहनाज गिल का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में शहनाज अवार्ड जीतने के बाद स्पीच दे रही है। शहनाज कहती है, “मैं अपनी फैमिली, फ्रेंड और अपनी टीम को ये बिलकुल भी डेडिकेट नहीं करुँगी क्योंकि ये मेरी मेहनत है। तू मेरा है और मेरा ही रहेगा”
इसके बाद शहनाज कहती है कि, “मैं एक बंदे को थैंक्यू बोलना चाहती हूँ, थैंक्यू मेरी लाइफ में आने के लिए। उसने इतना मुझमे इन्वेस्ट किया कि आज मैं यहां तक पहुंची हूँ। सिद्धार्थ शुक्ला ये तुम्हारे लिए।”
इमोशनल हुए फैंस
शहनाज गिल की स्पीच सुन फैंस भी इमोशनल हो गए। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘और लोग कहते है कि ये सिद्धार्थ को भूल गई। अगर ये सिद्धार्थ शुक्ला को भूल गई होती तो आज ये अवार्ड उन्हें डेडिकेट नहीं करती।’ दूसरे ने लिखा, ‘मैं अपना रोना बंद नहीं कर सकता, काश सीड भाई यहां होते। तीसरे ने लिखा, ‘अगर सिद्धार्थ आज यहां होता तो वहीं बैठे जोर से हंस रहा होता, ख़ुशी से ब्लश कर रहा होता।’
Leave a Reply