शहनाज गिल का 'लिटल स्टार' सॉन्ग हुआ रिलीज, देखें पंजाब की कटरीना कैफ का जबरा डांस

बिग बॉस 13 की पूर्व प्रतियोगी शहनाज गिल का लेटेस्ट वीडियो सॉन्ग रिलीज हुआ है । शहनाज गिल के ‘लिटल स्टार’ गाने ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है । फैंस को यह गाना बहुत पसंद आ रहा है ।

पंजाब की कटरीना कैफ कही जाने वाली शहनाज गिल की अदाओं के करोड़ों लोग दीवाने हैं । उनके वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते रहते हैं । अब से कुछ ही देर पहले शहनाज गिल का लेटेस्ट हिंदी सॉन्ग रिलीज हुआ है । इस गाने में शहनाज गिल अलग ही अवतार में नजर आ रही हैं ।

लिटल स्टार गाना शहनाज गिल और शहबाज बदेश पर फिल्माया गया है । गाने के खुद शहबाज बदेश ने अपनी आवाज दी है । गाने का लिरिक्स मोंटी हंटर का है । गाने का संगीत जी स्कील्ज  है । लिटल स्टार गाने के वीडियो को शहनाज गिल के यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है । कुछ ही देर पहले रिलीज हुए लिटल स्टार गाने को अब तक 104,040 बार देखा जा चूका है । फैंस को यह सॉन्ग बहुत पसंद आ रहा है ।

लिटल स्टार सॉन्ग में शहनाज गिल के पुलिस अफसर का किरदार निभा रही है , जो एक मुजरिम को पकडने के लिए जाती है । लेकिन उसी को लेकर भाग जाती है ।

ये भी पढ़ें ,कोविड-19 मरीज भारती की मौत पर भावुक हुए सोनू सूद, अभिनेता ने एयर एंबुलेंस के जरिए भेजा था हैदराबाद

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Hina Khan Brother: हिना ने छोटे भाई के बर्थडे पर शेयर की अनदेखी तस्वीरें Shikhar Dhawan ने मैदान में कबड्डी स्टाइल में मनाया जश्न Markandey Katju: बॉलीवुड भारत में सर्कस का एक रूप है Nargis Dutt Death Anniversary: माँ को याद कर भावुक हुए संजय दत्त Naina Lade: दबंग 3 का नैना लड़े गाना हुआ रिलीज Nick Jonas Age: निक जोनस की उम्र को लेकर आलोचकों ने उड़ाया मजाक VVPAT कब बनी और कैसे होता है इस्तेमाल,जानिए