Sidharth Shukla Birth Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सरी पर वायरल हुआ उनका थ्रोबैक वीडियो, शहनाज गिल के साथ यूं मस्ती करते दिखे एक्टर

Sidharth Shukla Birth Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सरी पर वायरल हुआ उनका थ्रोबैक वीडियो, शहनाज गिल के साथ यूं मस्ती करते दिखे एक्टर 

Sidharth Shukla Birth Anniversary: सिद्धार्थ शुक्ला की आज 43वीं बर्थ एनिवर्सरी है। वहीं आज उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे शहनाज गिल के साथ नजर आ रहे है।

Sidharth Shukla Birth Anniversary: टीवी के मशहूर अभिनेता और बिग बोस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला भले ही आज हमारे बीच न रहे हो लेकिन उनके चाहने वाले उन्हें आज भी बहुत याद करते है। वहीं आज 12 दिसंबर को सिद्धार्थ की 43वीं बर्थ एनिवर्सरी है। सिद्धार्थ के बर्थडे पर उनके फैंस और चाहने वाले उन्हें खूब याद कर रहे है। वहीं इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे अपनी खास दोस्त शहनाज गिल के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे है।

शहनाज गिल और Sidharth Shukla का थ्रोबैक वीडियो वायरल

सिद्धार्थ शुक्ला की बर्थ एनिवर्सरी पर उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिद्धार्थ शहनाज गिल के साथ नजर आ रहे है। वीडियो में दोनों को मेकरूम में साथ में मस्ती करते देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस एक बार सीड को याद कर इमोशनल हो गए।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इस वीडियो पर ढेरों फैंस ने कमेंट कर उन्हें बर्थडे विश किया है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सीड। मैं आपको बहुत मिस करता हूँ।’ एक ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे बिग बोस किंग सिद्धार्थ।’ एक ने लिखा, ‘सिद्धार्थ शुक्ला जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। भगवान उनकी माँ को इस दिन पर धैर्य प्रदान करें। बिग बोस 13 के बेस्ट विनर हम आपको बहुत याद करते है।’ कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर सिद्धार्थ को याद किया है।

बिग बोस के घर में हुई थी दोस्ती

गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती बिग बोस 13 के घर में हुई थी। बिग बोस से निकलने के बाद भी दोनों अक्सर साथ में नजर आते थे। हालाँकि 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। उनके यूं अचानक चले जाने से उनकी फैमिली, फ्रेंड्स और फैंस को बड़ा झटका लगा था।


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *